रायपुर

बंद न हो जाए राशनकार्ड… बच्चे व बुजुर्ग भी लगे भरी बारिश में KYC के लिए कतार

CG Raipur News : जिले के राशन कार्डधारियों को आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

रायपुरJun 27, 2023 / 06:43 pm

चंदू निर्मलकर

बंद न हो जाए राशनकार्ड… बच्चे व बुजुर्ग भी लगे भरी बारिश में KYC के लिए कतार

CG Raipur News : जिले के राशन कार्डधारियों को आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। कार्डधारी बच्चों और बुजुर्गों के साथ केवाईसी कराने लोग भरी बारिश में दुकानों के बाहर कतार लगा रहे हैं। प्रदेश में एक जून से अब तक 99 लाख लोगों का ई-केवाईसी हो पाई है। जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार प्रदेश 74 लाख 78 हजार 646 कार्डधारी हैं। 2 करोड़ 66 लाख 26 हजार 932 सदस्य हैं, जिसमें से तकरीबन 99 लाख 80 हजार 63 सदस्यों का ई-केवाईसी हुई है। (chhattisgarh news) रायपुर में 21 लाख 12 हजार 539 सदस्यों में सिर्फ 1 लाख 35 हजार 070 का ही केवाईसी हो पाया है।
यह भी पढ़ें

CG Assembly Election 2023 : हाथी के भय से सहमे रहते हैं ग्रामीण, गांव में सरकारी सुविधाओं का नाम तक नहीं

30 जून तक केवाईसी अनिवार्य: प्रशासन ने 30 जून तक आधार का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया है। (cg news in hindi) जबकि केंद्र सरकार ने 31 जुलाई तक का समय दिया है। नई तारीख नहीं बताने की वजह से आधार सुधार केन्द्र, राशन दुकान, बैंक व पोस्ट ऑफिस में भारी भीड़ की स्थिति है। उचित मूल्य दुकानों में राशन लेने के लिए ई-पॉस उपकरण में ई-केवाईसी कराना पड़ रहा है। (cg news today) खाते में ई-केवाईसी के लिए राशनकार्डधारी मुखिया और राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों को आधार के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुंचकर लाइन लगाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

आंदोलन की राह पर निकले संविदा कर्मचारी, इन मांगों के लिए करेंगे प्रदर्शन, हजारों की संख्या में होंगे एकजुट

सर्वर बंद होने से अटक रहा है काम

राशन दुकान संचालकों ने बताया कि बार-बार सर्वर डाउन होने की वजह से एक दिन में 40 से 50 व्यक्ति की ही केवाईसी अपडेट हो पा रहे हैं। हालत ये है कि एक दिन बाद का टोकन लोगों को देना पड़ रहा है। इसके बाद भी प्रतिदिन काम का दबाव बढ़ रहा है। (raipur news today) कलेक्ट्रेट में संचालित सेवा केन्द्र में रोजाना 200 आधार कार्ड अपडेट हो पा रहे हैं। यहां पर 400 से अधिक व्यक्ति आधार कार्ड अपडेट कराने पहुंच रहे हैं, जिसमें से आधे को बैरंग लौटना पड़ रहा है या फिर दूसरे दिन का टोकन दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Politics : AAP नेता हरदीप ने बोला हमला, कहा- भाजपा-कांग्रेस नेताओं के काम से जनता हो चुकी है त्रस्त

नहीं हो रहा अपडेट

भाठागांव के तरूण साहू ने बताया कि भीषण बारिश में बच्चों को लेकर तीन दिन से आ रहे हैं, फिर भी अपडेट नहीं हुआ है। महिला सीता बाई निषाद ने जानकारी दी कि वे दो दिन से लगातार आ रही है। अपडेशन का काम नहीं हो पा रहा है। (chhattisgarh news) उत्तम वर्मा ने बताया कि वे अपने गांव से सुबह 3 बजे आकर कार्ड जमा किए तब जाकर अपडेट के लिए नंबर लगा है।
यह भी पढ़ें

पहाड़ों पर जा कर युवक खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने लाखों रुपए बरामद कर किया गिरफ्तार, देखें VIDEO

बच्चों के आधार अपडेट में समस्या

बताया गया कि 0 से लेकर 5 साल के बच्चों के आधार कार्ड में फिंगर प्रिंट को अपडेट कराने में अधिक समस्या हो रही है। फिंगर प्रिंट अपडेट नहीं होने की स्थिति में हितग्राहियों का राशन दुकानों में ई-केवाईसी नहीं हो पा रहा है। (cg raipur news) इसी वजह से आधार अपडेट के लिए बच्चों को लेकर आधार सेवा केन्द्र पहुंचने वालों की संख्या अधिक नजर आ रही है।

Hindi News / Raipur / बंद न हो जाए राशनकार्ड… बच्चे व बुजुर्ग भी लगे भरी बारिश में KYC के लिए कतार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.