रायपुर

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान… जानिये CM ने क्या कहा

सीएम भूपेश ने यह भी कहा कि लॉकडाउन से गरीबों और मध्यम वर्गों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। अगर छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस बढ़ते भी हैं तो लोगों को लापरवाही छोड़ और ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है।

रायपुरMar 14, 2021 / 01:50 am

bhemendra yadav

रायपुर. छत्तीसगढ़ सहित देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन का खतरा मंडराने लगा है, इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। भूपेश बघेल ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। सीएम भूपेश ने यह भी कहा कि लॉकडाउन से गरीबों और मध्यम वर्गों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
अगर छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस बढ़ते भी हैं तो लोगों को लापरवाही छोड़ और ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। सीएम भूपेश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग घरों से निकलने से पहले मास्क और सैनिटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। ये बातें सीएम भूपेश ने सिरपुर दौरे में जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा में कही।
रोड़ सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड क्रिकेट सीरिज: छत्तीसगढ़ के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों, कोविड वॉरियर्स और सफाई कर्मचारियों को दिए जाएंगे फ्री पास

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान… जानिये CM ने क्या कहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.