scriptCG Election 2023: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर-एसपी के साथ ली बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर कहीं यह बड़ी बात | Chief Election Commissioner took meeting with Collector-SP Raipur | Patrika News
रायपुर

CG Election 2023: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर-एसपी के साथ ली बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर कहीं यह बड़ी बात

CG Election 2023: भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य के सभी कलेक्टर-एसपी की बैठक ली।
 

रायपुरAug 26, 2023 / 05:03 pm

Khyati Parihar

The Chief Election Commissioner took a meeting with the Collector-SP,

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर-एसपी के साथ ली बैठक

CG Election 2023: रायपुर। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य के सभी कलेक्टर-एसपी की बैठक ली।

बैठक में बारी-बारी से चुनाव की तैयारी और कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। आयोग ने (election 2023) बॉर्डर से लगे कुछ जिलों में तैयारियों पर नाराजगी जताई। आयोग ने निर्वाचन व्यय की मॉनिटङ्क्षरग के लिए राज्य में शराब, ड्रग्स, नकदी और फ्रीबीज के परिवहन पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें

भाजयुमो ने कांग्रेस मंत्रियों का मुखौटा पहन कर निकाली बारात, शराब की बोतलों के साथ जमकर नाचते आए नजर…देखें video

आयोग ने साफ शब्दों में कहा है कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने का इंतजार न करते हुए ऐसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई करें। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले (CG Election) और सुरक्षा नोडल अधिकारी ओपी पाल भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने PM Modi को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ के बकाया 6000 करोड़ रुपए की मांग

इन ङ्क्षबदुओं पर हुई समीक्षा

– मतदान केंद्रों में व्यवस्था
– ईवीएम और वीवीपैट की उपलब्धता
– मानव संसाधन वाहन व शिकायत निवारण प्रबंधन
– पोस्टल बैलेट की आवश्यकता
– कम्युनिकेशन प्लान
– निर्वाचन संपन्न कराने वाले अधिकारियों-कर्मियों के प्रशिक्षण
– कानून-व्यवस्था की स्थिति
यह भी पढ़ें

सरकारी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा… राजपत्र में लागू हुआ यह नया नियम, जानकर खिल उठेगा चेहरा

मतदाता महोत्सव प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बैठक के बाद शाम को बूढ़ापारा तालाब परिसर में मतदाता महोत्सव प्रदर्शनी और चिन्हारी लोकतंत्र के का फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों, विशेषकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों से जुड़े जिलों द्वारा यहां स्टॉल लगाया गया है, इन स्टॉलों में वर्षों में हुए वोङ्क्षटग की झलकियां तस्वीरों से और विभिन्न जिलों में मतदाता जागरूकता के लिए चलाए गए अभियानों को भी दर्शाया गया है।
राजनीतिक दलों की शिकायत पर गंभीर

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों की ओर से मिली शिकायतों को देखते हुए मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरी गंभीरता, सूक्ष्मता और सावधानी से करने की हिदायत दी है। आयोग ने इपिक कार्ड की ङ्क्षप्रङ्क्षटग और वितरण की भी जानकारी ली। बता दें कि भाजपा लगातार मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाती रही है।

Hindi News / Raipur / CG Election 2023: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर-एसपी के साथ ली बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर कहीं यह बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो