रायपुर

छत्तीसकोश ऐप की लॉन्चिंग आज, छत्तीसगढ़ी के 26 हजार कॉमन वर्ड शामिल

CG Raipur News : नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) ने छत्तीसगढ़ी बोली और संस्कृति को बढ़ावा देने छत्तीसकोश नाम का ऐेप बनाया है।

रायपुरJun 10, 2023 / 12:05 pm

चंदू निर्मलकर

छत्तीसकोश ऐप की लॉन्चिंग आज, छत्तीसगढ़ी के 26 हजार कॉमन वर्ड शामिल छत्तीसगढ़ी के 26 हजार कॉमन वर्ड शामिल

CG Raipur News : नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) ने छत्तीसगढ़ी बोली और संस्कृति को बढ़ावा देने छत्तीसकोश नाम का ऐेप बनाया है। इस ऐप की लॉन्चिंग 10 जून को वीआईपी रोड स्थित एक होटल में शाम सात बजे होगी। (Raipur News Hindi) इसमें सामाजिक, राजनीतिक और साहित्य जगत से लगभग 300 लोग शामिल होंगे। पत्रिका ऑफिस में नाचा के प्रेसीडेंट गणेश कर, फाउंडर दीपाली सरोगी, साहित्यकार सुधीर शर्मा और नाचा से जुड़ीं नेहा रामानी ने बताया कि आज तक किसी भी राज्य के एनआरआई संगठन ने इस प्रकार का प्रयोग नहीं किया है। 2 साल पहले ऐप पर काम शुरू हुआ था। (Raipur News Today) एसोसिएशन का विजन 1 लाख शब्दों को ऐप की मदद से ट्रांसलेट करना है। इस ऐप में लॉन्चिंग तक 10 लाख रुपए खर्च हुए हैं।
यह भी पढ़ें

दिगंबर जैन बड़े मंदिर में 12 वें और 13 वें तीर्थंकरों का शांतिधारा अभिषेक किया

कौन-कौन से फीचर्स

ऐप में छत्तीसगढ़ी नाटक, उपन्यास, कहानी, पर्व, लोक गीत, विलुप्त शब्दों की जानकारियां मिलेंगी। इसमें वीडियोज और कंटेट दोनों रहेंगे। (raipur news in hindi) ताकि देश-दुनिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राज्य की संस्कृति की जानकारी पहुंच सकें। यदि कोई साहित्यकार अपना बुक पब्लिश करना चाहता है तो वो भी निशुल्क कर सकेंगे और अपना पीडीएफ बुक भी शेयर कर सकेंगे। वहीं इसमें साहित्यकार का अपना फोल्डर होगा। (cg news today) जिसमें उससे संबंधित सभी साहित्यिक सामग्री रहेगी।
यह भी पढ़ें

फ्रिज का कंप्रेशर फटने से फ्लैट में आग, अफरातफरी

इन्हें मिलेंगे अवॉर्ड

इस साल से नाचा ग्लोबल छत्तीसगढ़ी साहित्य रत्न अवॉर्ड की शुरुआत कर रहा है। इस साल का अवॉर्ड सुधीर शर्मा को दिया जा रहा है। (chhattisgarh news) वहीं डायरेक्टर सतीश जैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।

Hindi News / Raipur / छत्तीसकोश ऐप की लॉन्चिंग आज, छत्तीसगढ़ी के 26 हजार कॉमन वर्ड शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.