रायपुर

छत्तीसगढ़: राशनकार्ड के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी अभी तक नहीं कराया, तो न हों परेशान, सरकार ने दी 31 जुलाई तक मोहलत

वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’ के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए राशनकार्ड के सभी सदस्यों के आधार की जानकारी प्रमाणीकृत होना आवश्यक है

रायपुरJul 04, 2023 / 08:36 pm

ashutosh kumar

छत्तीसगढ़: राशनकार्ड के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी अभी तक नहीं कराया, तो न हों परेशान, सरकार ने दी 31 जुलाई तक मोहलत

रायपुर. अगर आप राशनकार्ड में ई-केवाईसी करवाने से वंचित रह गए हैं, तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप 31 जुलाई 2023 तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवा सकते हैं। ई-केवाईसी की कार्रवाई पूर्णत: नि:शुल्क है। जिस राशन दुकान पर आप अपने परिवार के सदस्यों का ई-केवाईसी करवाते हैं, तो वहां पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं दिया जाएगा। आपको बताते चलें कि भारत सरकार के निर्देश पर ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’ के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी अब 31 जुलाई 2023 तक किया जाएगा। ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’ के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए राशनकार्ड के सभी सदस्यों के आधार की जानकारी प्रमाणीकृत होना आवश्यक है। राशनकार्ड में हितग्राहियों के आधार की जानकारी गलत दर्ज होने तथा आधार की जानकारी प्रमाणीकृत नहीं होने के कारण खाद्यान्न वितरण में समस्या बनी रहती है। विभागीय डेटाबेस में जिन हितग्राहियों का आधार दर्ज है। उनके आधार की जानकारी का प्रमाणीकरण ई-केवाईसी की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़: राशनकार्ड के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी अभी तक नहीं कराया, तो न हों परेशान, सरकार ने दी 31 जुलाई तक मोहलत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.