रायपुर

Chhattisgrah news : पूर्वमंत्री व विधायक राजेश मूणत ने रायपुरा में किया भूमिपूजन, कई सड़कों के निर्माण और डामरीकरण के लिए 3 करोड़ रुपए करवाये मंजूर

Chhattisgrah news : पूर्वमंत्री व विधायक राजेश मूणत ने रायपुरा में किया भूमिपूजन, कई सड़कों के निर्माण और डामरीकरण के लिए 3 करोड़ रुपए करवाये मंजूर

Nov 20, 2024 / 08:42 pm

Trilochan Das Manikpuri

1/3
रायपुर। रायपुरा (माधवराव सप्रे वार्ड) में 3 करोड़ रुपए से कई सड़कों के निर्माण और डामरीकरण को मंजूरी दे दी गई है। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत ने बुधवार को इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। तीन-चार महीने से इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और आम लोगों ने भी मिलकर जरूरतें बताई थीं। इस आधार पर मूणत ने योजना बनवाकर शासन को भेजा, जहां से तत्काल मंजूरी भी मिल गई है। ज्यादातर सड़कों का काम पीडब्लूडी विभाग करेगा। इन कार्यों के भूमिपूजन के मौके पर पूर्व मंत्री मूणत ने समारोह में नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे अपनी जरूरत को सीधे मिलकर चर्चा करें । उन्होंने कहा कि सभी आश्वस्त रहें कि बुनियादी सुविधाओं से जुड़े जितने भी जरूरी काम होंगे, सभी वार्ड में जल्द करवाए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मूणत ने इस स्वीकृति के लिए सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव का आभार जताया है।
2/3
इन क्षेत्रों में होगा निर्माण कार्य
मिनी टॉकीज रोड कुम्हारपारा इंद्रप्रस्थ रोड से विप्र नगर जाने का मार्ग, सतनामी पारा में नया गुरुकुल स्कूल के पास गली में पंचमुखी हनुमान शांति इंक्लेव के पीछे, द्वारिका विहार, गणेश नगर, देवनागरी, शिव विहार कॉलोनी और विप्र नगर की गलियों में बंधवा तालाब से प्रगति विद्यालय के पास की सड़कें तथा गलियां और डामरीकरण-कंक्रीटीकरण शामिल हैं। इन सभी मार्गों की हालत सुधारने तथा बनाने के लिए यहां के निवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे। इन सड़क-गलियों के साथ नालियां भी बनाई जाएंगी, ताकि साफ-सफाई रहे और हाईजीनिक कंडीशन पैदा हों। सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार-विमर्श के बाद पूर्व मंत्री ने शासन को प्रस्ताव भेजकर 299.91 लाख रुपए का फंड मंजूर करवा दिया है।
3/3
क्वालिटी और हाईजीन का पूरा ध्यान रखेंगे
रायपुर में आयोजित समारोह में नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता-नेत्रियां और वार्ड के लोग मौजूद थे। इस दौरान सड़क-नालियों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए राजेश मूणत ने दोहराया कि उनकी प्राथमिकता अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में लोगों के लिए खुशहाल वातावरण तथा सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। यह सिलसिला लगातार चलेगा, ताकि रायपुर पश्चिम के वार्डों के निवासियों को बड़ा बदलाव महसूस करवाया जा सके। वरिष्ठ विधायक मूणत ने दोहराया कि इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने समता-चौबे कालोनी के अंदरूनी मार्गों में करीब 3 करोड़ रुपए से डामरीकरण शुरू करवाया है। डीडी नगर के प्रमुख मार्गों का भी लगभग 3 करोड़ रुपए से डामरीकरण शुरू किया जा रहा है। यही नहीं, गोकुल नगर, लक्ष्मण नगर एवं गोपाल नगर में रुपए 291 लाख रुपए से सड़क निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। पूर्व मंत्री मूणत ने जानकारी दी कि सरोना में भी 273 लाख रुपए से मुख्य मार्गों का डामरीकरण करने का प्रस्ताव जल्द मंजूर करवा लेंगे। उन्होंने कहा कि वे रायपुर पश्चिम के सर्वांगीण विकास हेतु कृत संकल्पित है। इस क्षेत्र में होने वाली सभी कार्य आम लोगों की जरूरतों पर ही आधारित रहेंगे।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Chhattisgrah news : पूर्वमंत्री व विधायक राजेश मूणत ने रायपुरा में किया भूमिपूजन, कई सड़कों के निर्माण और डामरीकरण के लिए 3 करोड़ रुपए करवाये मंजूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.