
CG News: @दिनेश कुमार इंडियन प्रीमियर लीग में 2024 में अपनी तूफानी बैटिंग से कमाल करने वाले छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह को लाला अमरनाथ अवॉर्ड फॉर द बेस्ट आलराउंडर इन डोमेस्टिक लिमिटेड ओवर्स कम्पटीशन 2023-24 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शशांक को यह अवॉर्ड बीसीसीआई के घरेलू सीमित ओवर के टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया।
यह अवॉर्ड उन्हें बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया ने दिया। शशांक सिंह का BCCI के घरेलू समिति ओवरो के मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा है।जिसके चलते उन्हें बेस्ट ऑल राउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है।
छत्तीसगढ़ के दो युवा क्रिकेटर शशांक सिंह और अजय मंडल IPL 2025 में खेलते नजर आएंगे। खास बात यह है कि शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने 5.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जो कि महेंद्र सिंह धोनी से भी अधिक कीमत है। इस ऑक्शन में धोनी की कीमत 5 करोड़ रुपए रही थी।
शशांक सिंह इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं और अब उन्हें एक और मौका मिला है। शशांक का पिछला सीजन शानदार था, जिसमें उन्होंने अपनी तेज पारी से सबको चौंका दिया था।
Updated on:
02 Feb 2025 10:09 am
Published on:
02 Feb 2025 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
