CG News: करीब 280 सदस्यीय दल जाएगा छत्तीसगढ़ का
CG News: क्वालीफाई खेलों के खिलाड़ी 26 जनवरी से आयोजन स्थल के लिए रवाना होने लगेंगे। बैडमिंटन खेल में
छत्तीसगढ़ के 9 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीं, तीरंदाजी के भी 9 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खिलाडिय़ों के साथ 69 मैनेजर और प्रशिक्षक जा रहे हैं। इस बार सीओए की ओर से चेफ द मिशन सहीराम जाखड़ और डिप्टी चेफ द मिशन प्रशांत सिंह रघुवंशी को नियुक्त किया गया है। खिलाडिय़ों की रवानगी से खिलाडिय़ों को किट प्रदान किया जाएगा।
इन खेलों के इतने खिलाड़ी व कोच लेंगे हिस्सा
तीरंदाजी- 12, बैडमिंटन-12, एथलेटिक्स-4, बास्केटबॉल (3 गुणा 3) (5 गुणा 5)-20, बीच हैंडबॉल-13, बॉक्सिंग-5, साइकिलिंग-6, फेंसिंग-16, जिनास्टिक-2, हैंडबॉल-19, जूडो-6, खो-खो- 20, कयाकिंग-केनोइंग-5, कबड्डी-8, मलखंभ-16, माडर्न पेंटाथॉलान-21, नेटबॉल-15, शूटिंग-2, स्क्वैश-10, स्वीमिंग-10, वेटलिटिंग-5, कुश्ती-13, वुशू-5, योगासन-7, कलारिप्पटयट्टू। गत वर्ष गोवा में हुए 37वें
नेशनल गेस में छत्तीसगढ़ का 26 खेलों में 254 सदस्यीय दल उतरा था और 20 पदक जीते थे। वहीं, 36वें नेशनल गेस का आयोजन गुजरात में हुआ था, जिसमें छत्तीसगढ़ का 18 खेलों में 173 सदस्यीय दल उतरा था और कुल 13 पदक जीते थे। अब उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा 280 सदस्यीय दल उतरने जा रहा है, जिसमेें छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन (सीओए) ने रेकॉर्ड पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
सभी खेल एसोसिएशन को कैंप लगाने के निर्देश
सीओए ने नेशनन गेस के लिए क्वालीफाई सभी खेलों के खेल संघों को खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए निर्देश दे दिए हैं, जिससे खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक जीत सकें। ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने का लक्ष्य
सीओए के अध्यक्ष व मुयमंत्री विष्णु देव साय लगातार
खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन दे रहे हैं, जिसके कारण 38वें नेशनल गेस में अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने जा रहा है। सीओए ने उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने का लक्ष्य बनाया हैं। विक्रम सिंह सिसोदिया, महासचिव, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन