scriptCG News: छत्तीसगढ़ का अंगाकर रोटी बना देशी पिज्जा, गोकुल नगर गोठान की महिलाओं द्वारा नवाचार का प्रयोग, देखें तस्वीरें | Patrika News
रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ का अंगाकर रोटी बना देशी पिज्जा, गोकुल नगर गोठान की महिलाओं द्वारा नवाचार का प्रयोग, देखें तस्वीरें

CG News: छत्तीसगढ़ की भूमि पर बड़े पैमाने पर उगाया जाने वाला चावल इस क्षेत्र में आम तौर पर उत्पादित और खाया जाने वाला अनाज है।

रायपुरOct 19, 2024 / 05:36 pm

Love Sonkar

CG news
1/9
रायपुर के गोकुल नगर गौठान में महिलाओं द्वारा रात के बचे खाना से अंगाकर रोटी बनाकर उसे देशी पिज़्ज़ा बना रही।
CG news
2/9
छत्तीसगढ़ के लोगों का यह पसंदीदा व्यंजन है। नवाचार के साथ इस रोटी की डिमांड और अधिक बढ़ जाएगी।
CG news
3/9
 कर्नाटक की अक्की रोटी का करीबी रिश्तेदार माना जाता है, यह अंगाकर रोटी आमतौर पर चावल के आटे से बनाई जाती है।
CG news
4/9
इसे बनाने में आसान और सरल है, इसके लिए आपको बस चावल का आटा, जीरा, अजवाइन, हरी मिर्च और कभी-कभी पके हुए चावल की जरूरत होती है।
CG news
5/9
छत्तीसगढ़ में 
नाश्ते के लिए एक खास रोटी बनाई जाती है जिसे अंगाकर रोटी कहते हैं। सुनने में मजेदार लगता है
CG news
6/9
अंगाकर रोटी की तरह ही यह दक्षिण भारतीय रोटी चावल के आटे, नमक के पानी, कुछ मसालों और जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनाई जाती है।
CG news
7/9
इसे अंगाकर रोटी कहा जाता है। टमाटर प्याज की चटनी के साथ इसे खाया जाता है।
CG news
8/9
अब गौठानों में भी नवाचार का प्रयोग हो रहा है। खास बात यह है कि यह पूर्व रूप से देशी चूल्हे में ही बनाया जाता है।
CG news
9/9
छत्तीसगढ़ की भूमि पर बड़े पैमाने पर उगाया जाने वाला चावल इस क्षेत्र में आम तौर पर उत्पादित और खाया जाने वाला अनाज है। 

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG News: छत्तीसगढ़ का अंगाकर रोटी बना देशी पिज्जा, गोकुल नगर गोठान की महिलाओं द्वारा नवाचार का प्रयोग, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.