CG News : उपमुख्यमंत्री
विजय शर्मा ने रायपुर में कहा कि छत्तीसगढ़ जल्द ही ओडीएफ प्लस (ODF Plus) में मॉडल स्टेट बनने जा रहा है। प्रदेश में 36 लाख परिवारों के यहां शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। वहीं 13137 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। बता दें कि विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) के मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हमारा शौचालय हमारा सम्मान की थीम पर 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक स्वच्छता के महत्व और शौचालय के उपयोग पर जन जागरूकता सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। डिप्टी सीएम शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने इस मौके पर 5 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय का स्वीकृति पत्र एवं 5 स्वच्छाग्राही दीदियों को स्वच्छता किट का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव निहारिका बारीक सिंह, मिशन संचालक जयश्री जैन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।