रायपुर. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच विवाद के बाद एक युवक की हत्या के बाद तनाव है। विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को इस घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, जिसे भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन दिया है। कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है। छत्तीसगढ़ को तालिबान नहीं बनने देंगे।