रायपुर

Tiger in CG: मध्यप्रदेश के वन विभाग से छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 8 बाघ, प्रस्ताव पर कर रहे विचार

Tiger in CG: छत्तीसगढ़ को 8 बाघ देने पर सहमति जताई है। इसमें 2 मादा और 6 नर बाघ शामिल हैं। इसका प्रस्ताव भेजने और नियमानुसार औपचारिकता पूरी करने पर इसे शिफ्ट करने की पेशकश की गई है।

रायपुरDec 26, 2024 / 11:13 am

Love Sonkar

Tiger in CG

Tiger in CG: बाघों की लगातार कम हो रही संख्या को देखते हुए मध्यप्रदेश वन विभाग ने छत्तीसगढ़ को 8 बाघ देने पर सहमति जताई है। इसमें 2 मादा और 6 नर बाघ शामिल हैं। इसका प्रस्ताव भेजने और नियमानुसार औपचारिकता पूरी करने पर इसे शिफ्ट करने की पेशकश की गई है। हालांकि छत्तीसगढ़ वाइल्ड लाइफ से जुडे़ अधिकारियों का कहना है कि पड़ोसी राज्य से माइग्रेट कर लगातार बाघों का मूवमेंट हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Tiger rescue: Video: मादा बाघ का किया गया रेस्क्यू, 3 एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम ने किया ट्रैक्यूलाइज, देखें वीडियो

इसे देखते हुए उन बाघों को यहां रोकने की कवायद चल रही है। यहां से जंगलों में सुरक्षित रहवास क्षेत्र और विचरण एवं शिकार मिलने पर वह स्थायी रूप से डेरा डालेंगे। इससे बाघों की संख्या में इजाफा होगा। बता दें कि 2022 में हुई गणना के बाद जारी रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में बाघों की 17 बताई गई है। गणना के दौरान उनके शावकों को नियमानुसार गिनती में शामिल नहीं किया जाता है।
पिछले दो सालों में शावक अब व्यस्क हो चुके है। मध्यप्रदेश के कान्हा, बांधवगढ़ तथा पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ की संख्या में इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए मध्यप्रदेश वन विभाग ने छत्तीसगढ़ के साथ ही राजस्थान को 4 और ओडिशा को 3 बाघ देने की पेशकश की गई है।

तीन राज्यों में बाघ देने सहमति

मध्यप्रदेश के वन विभाग ने छत्तीसगढ़ के साथ ही राजस्थान को 4 और ओडिशा को 3 बाघ देने के लिए तैयार हैं। शर्त के मुताबिक बाघ का चयन करने संबंधित राज्य के वन अफसरों को आने के साथ ही स्थानीय वेटनरी डाक्टर की निगरानी में बाघों का चयन कर ट्रांसलोकेट करना होगा। इसका सारा खर्च संबंधित राज्य को वहन करना होगा।
साथ ही शिफ्टिंग के दौरान सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना पडे़गा। वहीं इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। सभी शर्त पूरा करने पर ही बाघ मिलेगा। बता दें कि राज्य सरकार की पहल पर केंद्र सरकार से 3 बाघों को लाने की अनुमति मिल चुकी है। जल्दी ही उन्हें लाने के बाद एटीआर में रखा जाएगा।

दोनों राज्यों में होगी चर्चा

मध्यप्रदेश वन विभाग द्वारा बाघ दिए जाने की पेशकश के बाद दोनों राज्यों के वन विभाग अधिकारियों की बीच जल्दी ही चर्चा होगी। राज्य सरकार से इसकी अनुमति मिलने पर सारी औपचारिकता के बाद बाघों की शिफ्टिंग का फैसला लिया जाएगा।

Hindi News / Raipur / Tiger in CG: मध्यप्रदेश के वन विभाग से छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 8 बाघ, प्रस्ताव पर कर रहे विचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.