scriptGood News : नवा रायपुर में बनेगा CG होलसेल मार्केट हब, 1500 एकड़ में होगा तैयार, अस्पताल, फूड जोन और बैंक की होगी सुविधा | chhattisgarh whole sale market hub in 1500 acre in raipur | Patrika News
रायपुर

Good News : नवा रायपुर में बनेगा CG होलसेल मार्केट हब, 1500 एकड़ में होगा तैयार, अस्पताल, फूड जोन और बैंक की होगी सुविधा

Developement Project In Chhattisgarh : नवा रायपुर विकास प्राधिकरण और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अफसरों ने लैंड यूज चेंज करके और दावा आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब निविदा प्रक्रिया भी पूरी कर ली है।

रायपुरSep 08, 2023 / 01:13 pm

Aakash Dwivedi

Good News  : नवा रायपुर में बनेगा CG होलसेल मार्केट हब, 1500 एकड़ में होगा तैयार,  अस्पताल, फूड जोन और बैंक की होगी सुविधा

Good News : नवा रायपुर में बनेगा CG होलसेल मार्केट हब, 1500 एकड़ में होगा तैयार, अस्पताल, फूड जोन और बैंक की होगी सुविधा

रायपुर . नवा रायपुर विकास प्राधिकरण और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अफसरों ने लैंड यूज चेंज करके और दावा आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब निविदा प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। पूरे मार्केट का दायरा 1500 एकड़ तक हो सकता है। छह हजार व्यापारियों ने 9 हजार दुकानों की मांग की है।
यह भी पढें : CG Election 2023 : 14 सितंबर को PM मोदी के छत्तीसगढ़ आने की संभावना, रायगढ़ में कर सकते हैं जनसभा को संबोधित

शहर के 18 बाजार के व्यापारियों को दुकानें दी जाएंगी। बता दें शहर में थोक और चिल्हर का कारोबार अलग-अलग इलाकों में हो रहा है। जिसकी वजह से सुबह से रात तक गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है।
यह भी पढें : अगर इस तरह करे बच्चों की परवरिश, तो जीवन में हमेशा मिलेगी उन्हें सफलता, जानें प्रवीण ऋषि के अनमोल वचन

संकरी सड़कों पर गाड़ियां लोड-अनलोड होती रहती हैं। इस वजह से इन सभी सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। शहर में थोक और चिल्हर का कारोबार अलग-अलग इलाकों में हो रहा है। जिसकी वजह से सुबह से रात तक गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है।
अस्पताल, फूड जोन और बैंक की सुविधा

होलसेल मार्केट में हर तरह की सुविधाएं होगी। यहां ट्रांसपोर्ट परिसर के साथ ही अस्पताल, बैंक, एटीएम, वेटिंग हॉल, फूड स्टॉल, होटल समेत सभी तरह की सुविधाएं रहेंगी। मजदूरों व बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी वहां रुकने के साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था होगी
लगातार एनआरडीए की बैठकें चेंबर के साथ चल रही हैं। शुक्रवार को भी एक बैठक है। हम प्रयास कर रहे हैं कि 1500 एकड़ तक जगह एनआरडीए से मिल जाए। जिससे और व्यापारियों को दुकानें मिल सकें। प्रयास यह चल रहा है कि अगले सप्ताह तक भूमि पूजन मुख्यमंत्री के हाथों किया जा सके।
अमर परवानी, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चैंबर

निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही भूमि पूजन कार्यक्रम किया जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

प्रेम प्रकाश पटेल, एडिश्नल कलेक्टर, एनआरडीए

Hindi News / Raipur / Good News : नवा रायपुर में बनेगा CG होलसेल मार्केट हब, 1500 एकड़ में होगा तैयार, अस्पताल, फूड जोन और बैंक की होगी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो