रायपुर

Chhattisgarh Weather: राजधानी समेत आज इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, जानें मौसम का हाल…

Chhattisgarh Weather: करीब एक घंटे की झमाझम बारिश से रायपुरवासियों को राहत मिली है। सरगुजा व बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर भी हल्की से भारी बारिश हुई है।

रायपुरOct 09, 2024 / 09:15 am

Laxmi Vishwakarma

Chhattisgarh Weather: राजधानी, दुर्ग समेत आसपास कई जिलों में मंगलवार को आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इस दौरान 8.8 मिमी पानी बरस गया। तापमान भी दो डिग्री लुढ़क गया। लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली। सरगुजा व बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर भी हल्की से भारी बारिश हुई है।

Chhattisgarh Weather: आज हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 9 अक्टूबर को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजधानी में भी बौछारें पड़ने की संभावना है। इस माह के अंत में हल्की ठंड शुरू होने की संभावना है। राजधानी में सुबह 11 बजे से बादलों की जोरदार गर्जना हो रही थी, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी।
दोपहर 1 बजे के आसपास विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश हुई। इससे दिन का अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 32.4 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से मामूली कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, आज भी इन जिलों में होगी भयंकर बारिश….Alert

पिछले 24 घंटे में रामानुजगंज में 60, गंगालूर में 40, लोहंडीगुड़ा, कुकरेल, पत्थलगांव व चांदो में 30 मिमी पानी बरस गया। वहीं बीजापुर व रामानुजनगर में 20, तोकापाल, उसूर, बतौली, सूरजपुर, सामरी व अभनपुर में 10 मिमी बारिश हुई। कई स्थानों पर इससे कम वर्षा हुई।

बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन

मौसम वैज्ञानिक गायत्रीवाणी कांचीभोटला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन छत्तीसगढ़ में हो रहा है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ के मौसम में आने वाले दो दिनों तक बदलाव देखने को मिलेगा। (Chhattisgarh Weather) मौसम विभाग इस हुए बारिश के आंकड़ों से काफी खुश है। जिले के ज्यादातर डैम पानी से भर चुके हैं। किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी बांधों में जमा हो चुका है।

छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई कब

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी की सामान्य तिथि 12 अक्टूबर है। मौसम वैज्ञानिक गायत्रीवाणी कांचीभोटला ने बताया कि एक सप्ताह के दौरान छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की संभावना बन रही है। अमूमन हर साल अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में मॉनसून लौट जाता है। इस बार भी 12 अक्टूबर तक मॉनसून वापस लौट जाएगा।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh Weather: राजधानी समेत आज इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, जानें मौसम का हाल…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.