यह भी पढ़ें : रायपुर-बिलासपुर के लोहा,पॉवर कारोबारी और रेलवे ठेकेदार के 8 ठिकानों में आईटी का छापा, हो सकता है बड़ा खुलासा सीएम भूपेश बघेल ने भसीन के निधन को बताया अपूरणीय क्षति
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्यारतन भसिन को लेकर कहा कि उनका स्वास्थ्य खराब था तो मैं उनसे मिलने अस्पताल गया था। वह बिल्कुल सहज और बातचीत भी कर रहे थे। यह नहीं लगा कि किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, जबकि ब्रेन में कैंसर पहुंच चुका था। डॉक्टर ने पहले बताया तो मैं मिलने गया था।
यह भी पढ़ें : Today Tomato Price : हाय रे महंगाई ! 200 के पार टमाटर का भाव, आगे भी बढ़ेंगे दाम, नही मिलेगी राहत मिला तो मुझे शंका हुई की बीमारी है भी कि नहीं क्योंकि बातचीत में व्यवहार में बिल्कुल वह सामान्य व्यवहार कर रहे थे। बीमारी बहुत गंभीर थी लेकिन उनका व्यवहार सहज था। भसीन के जाने से विधानसभा को जो क्षति पहुंची है उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी।
अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा विधानसभा की कार्यवाही से पहले कार्यमंत्रण समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्र्रवाल सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।