यहां देखें लिस्ट…
ACB से पारुल माथुर को हटाकर प्रखर पांडेय को भेजा
भारतीय पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों का फिर तबादला किया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर गृह विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह द्वारा बुधवार को नया पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। इसमें 12 दिन पहले ही बिलासपुर एसपी से एसीबी डीआईजी बनाई गई पारुल माथुर को हटाकर छसबल सरगुजा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उनके स्थान पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपी प्रखर पांडेय को एसीबी का डीआईजी बनाया गया है। वहीं सारंगढ़-बिलाईगढ़ के एसपी राजेश कुकरेजा को हटाकर उनके स्थान पर आशुतोष सिंह को पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर राजेश कुकरेजा को छसबल भिलाई का सेनानी बनाया गया है। बता दें कि 27 जनवरी को जारी तबादला आदेश के बाद पारुल माथुर ने बिलासपुर एसपी का चार्ज नहीं सौंपा था। इससे पहले कि वह एसीबी डीआईजी का पदभार ग्रहण करतीं उन्हें छसबल सरगुजा भेज दिया गया। बताया जाता है कि पारुल माथुर स्थानातंरण के बाद एसीबी में आने के लिए इच्छुक नहीं थीं।
प्रफुल्ल को सीएम सुरक्षा की जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पिछले दिनों राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को पदस्थ किया गया था। वहीं प्रखर पांडेय पहले ही सीएम सुरक्षा में एसपी के पद पर तैनात थे। इसे देखते हुए उन्हें दूसरी जगह पदस्थ करने की कवायद चल रही थी। गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि बिलासपुर एसपी पारुल माथुर द्वारा इच्छुक न होने पर प्रखर पांडेय को एसीबी में भेजा गया।