रेलवे के अनुसार, 16 जनवरी को 03.30 से 4:30 तक, 17 जनवरी को रात 10 बजे से 18 जनवरी को 3.25 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। इस दौरान
रायपुर से बिलासपुर, कोरबा जैसे क्षेत्रों के यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों से आवाजाही करना पड़ेगा।
रद्द होने वाली गाडियां
ट्रेन नंबर 68728 रायपुर-
बिलासपुर मेमू पैसेंजर, 68734 बिलासपुर गेवरा रोड मेमू, ट्रेन नंबर 68733 गेवरा रोड बिलासपुर मेमू पैसेंजर, ट्रेन नंबर 68719 बिलासपुर रायपुर मेमू पैसेंजर 16 जनवरी को रद्द रहेगी और 17 जनवरी को रायपुर बिलासपुर, ट्रेन नंबर 68727 बिलासपुर रायपुर मेमू रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 58201 बिलासपुर रायपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 58207 रायपुर जूनागढ़ रोड पैसेंजर 18 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 58208 जूनागढ़ रोड रायपुर पैसेंजर और ट्रेन नंबर 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर 19 जनवरी को रद्द रहेगी।
बीच में समाप्त होगी यह ट्रेन
16 जनवरी को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।