रायपुर

CG Train Update: अब सफर करना आसान नहीं, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, तीन दिन ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

Train Alert: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो जाने के बाद यह रेलवे का पहला बड़ा ब्लॉक है, जिससे बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनें कैंसिल की जा रही है। रेल अफसरों के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के इतवारी स्टेशन में एलएचएस पुशिंग का कार्य कराना जरूरी है।

रायपुरMay 08, 2024 / 09:37 am

Shrishti Singh

CG Train Alert: रेलवे अब मेन लाइन के इतवारी स्टेशन में इस महीने दो किस्तों में ब्लॉक लेने जा रहा है। इससे लोकल से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों का सफर मुश्किल भरा होगा। क्योंकि आने-जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में बैठने तक की जगह नहीं मिलती है। ऐसे समय में 8 से 10 मई फिर 19 से 30 मई के बीच 22 ट्रेनें रद्द होने की सूची जारी गई है। यह स्टेशन मुख्य हावड़ा-मुंबई लाइन पर है और गर्मी के पीक सीजन में हर जाने-जाने ट्रेनों में लगातार यात्रियों की भीड़ बढ़ी हुई है।

यह भी पढ़ें

Weather Update: छत्तीसगढ़ में 2 चक्रवाती तूफानों का असर, वज्रपात के साथ होगी भयंकर बारिश, Alert जारी

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो जाने के बाद यह रेलवे का पहला बड़ा ब्लॉक है, जिससे बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनें कैंसिल की जा रही है। रेल अफसरों के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के इतवारी स्टेशन में एलएचएस पुशिंग का कार्य कराना जरूरी है। इसलिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इसकी सूचना हर स्टेशनों में एक सप्ताह पहले ही जारी कर दी गई थी। ये काम होने पर ट्रेनों की आवाजाही तेजी से होगी। इसकी सुविधा आगे चलकर रेल यात्रियों को मिलेगी। इसी तरह रेल पटरी का काम चक्रधरपुर और जबलपुर रेलवे में भी चल रहा है।

यह भी पढ़ें

Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन नहीं है एक भी विवाह के मुहूर्त, जानिए क्या है वजह

8 से 10 मई तक ये ट्रेनें लगातार रद्द

8 से 10 मई के ब्लाॅक से डोंगरगढ़ से 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर, 9 से 11 मई तक गोंदिया से 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 8 से 10 मई तक गोंदिया से 08713 गोंदिया- इतवारी मेमू पैसेंजर, 9 से 11 मई तक इतवारी से 08716 गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 9 से 11 मई तक इतवारी से 08756 रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, 9 से 11 मई तक रामटेक से चलने वाली 08751 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर, 8 से 10 मई तक इतवारी से चलने वाली 08754 इतवारी –रामटेक मेमू पैसेंजर सहित 6 से 8 मई तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी) एक्सप्रेस रद्द 10 मई तक रद्द की गई है। इसी तरह तिरोड़ी- तुमसर और नागपुर-शहडोल रूट की पैसेजेंर ट्रेनें भी कैंसिल होने की सूची में है। जबकि इतवारी-रीवा और नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस भी कई तारीखों में कैंसिल कर दी गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG Train Update: अब सफर करना आसान नहीं, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, तीन दिन ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.