सरकार ने माना फैल सकता है कोरोना, लॉकडाउन पर लिया ये बड़ा फैसला
कैट छत्तीसगढ़ चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि जीएसटी विसंगतियों के विरोध में कैट के भारत बंद के समर्थन में कई व्यापारिक संगठनों ने स्व-स्फूर्त समर्थन देने का वादा किया है। 950 संशोधन के बाद भी जीएसटी तर्क और व्यापार संगत नहीं बन सका।बोर्ड परीक्षा से पहले 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर: CBSE ने लिया ये बड़ा फैसला
समर्थन देने वाले प्रमुख व्यवसायिक संघ
रायपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, ऑल इंडिया रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन, स्टेशन रोड व्यापारी संघ, डुमरतराई थोक बाजार व्यापारी संघ, श्रीराम थोक सब्जी बाजार, डुमरतराई, गोलबाजार व्यापारी संघ, जवाहर बाजार व्यापारी संघ, उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, छग सेल टैक्स बार काउंसिल, श्री गुरूनानक चौक व्यापारी संघ, इंदिरा गांधी व्यवसायिक परिसर बाजार संघ पंडरी, नर्मदापारा व्यापारी संघ, रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन, कटोरातालाब व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ, थोक किराना व्यापारी संघ, गुढ़ियारी, रायपुर आयरन एंड स्टील ट्रेड एसोसिएशन, आलू-प्याज आढ़तिया संघ, भनपुरी थोक आलू-प्याज व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ पटाखा व्यापारी संघ, छग इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन, छग चाय व्यापारी संघ, शंकर नगर चौक व फुटकर व्यापारी संघ, रायपुर पुस्तक विक्रेता संघ, बाम्बे मार्केट व्यापारी संघ, व्यापारी संघ बीरगांव, रायपुर कंफेक्शनरी एसोसिएशन, रायपुर प्लॉयवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन, रायपुर सायकल मर्चेंट एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ ग्लास एसोसिएशन, फाफाडीह व्यापारी संघ, सदर बाजार व्यवसायिक संघ आदि।