रायपुर

Chhattisgarh Tourism: इस जलप्रपात को देख खुश हो जाएगा दिल, जी करेगा अभी लगा दें छलांग, कपल्स के लिए बेस्ट

Chhattisgarh Tourism: छत्तीसगढ़ का झोझा जलप्रपात रोमांच प्रेमियों के लिए खास है। इस झरने से 100 फीट ऊंचाई से गिरता पानी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

Jan 11, 2025 / 11:53 am

Khyati Parihar

1/5
Chhattisgarh Tourism: छत्तीसगढ़ राज्य में झोझा जलप्रपात चारों ओर से पर्वतों से घिरा एक मनोहारी जलप्रपात है। लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गिरता यह झरना, सर्दियों के सुनहरे मौसम में पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षण बन जाता है। यहां का शांत वातावरण, हरे-भरे जंगल, और झरने की गर्जना हर आने वाले का मन मोह लेती है।
2/5
Chhattisgarh Tourism: जनवरी महीना झोझा जलप्रपात घूमने का सबसे अनुकूल समय है। स्थानीय लोग और दूर-दराज के पर्यटक यहां पिकनिक मनाने, झरने में स्नान करने और ट्रेकिंग का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। एक जनवरी को यहां लगने वाला मेला इस स्थान को और भी खास बना देता है, जहां दूर-दूर से लोग आकर झरने के नजारों का लुफ्त उठाते हैं।
3/5
Chhattisgarh Tourism: गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में स्थित यह जलप्रपात गौरेला से लगभग 40 किमी और पेंड्रा से 32 किमी की दूरी पर घने जंगलों के बीच स्थित है। बस्ती बगरा से चार किमी दूर कच्चे रास्तों और एक किलोमीटर पैदल ट्रेकिंग के बाद यहां पहुंचा जा सकता है। झरने के पास दुर्लभ पक्षियों और तितलियों का झुंड, साथ ही जंगली चिरायता, भुई आंवला, और मूसली जैसी औषधीय वनस्पतियां भी देखने को मिलती है।
4/5
Chhattisgarh Tourism: झोझा जलप्रपात ट्रेकिंग और कैंपिंग के शौकीनों के लिए भी आदर्श स्थान है। यहां बने होम स्टे में रुककर स्थानीय जनजातीय व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की पहल पर डीएमएफ मद से झरने तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां बनाई जा रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों की समिति झरने और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने में बढ़-चढ़कर सहयोग देती हैं।
5/5
Chhattisgarh Tourism: बीते पांच वर्षों में झोझा जलप्रपात पर पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। अब यह जगह न केवल स्थानीय बल्कि देशभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। बम्हनी नदी पर बने इस जलप्रपात का पानी हसदेव नदी में जाकर मिलता है। झोझा जलप्रपात न केवल प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय समुदायों के विकास का भी उदाहरण बनता जा रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Chhattisgarh Tourism: इस जलप्रपात को देख खुश हो जाएगा दिल, जी करेगा अभी लगा दें छलांग, कपल्स के लिए बेस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.