scriptलॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को सुविधाएं देने में छत्तीसगढ़ रहा अव्वल | Chhattisgarh tops in providing facilities to migrant workers Lockdown | Patrika News
रायपुर

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को सुविधाएं देने में छत्तीसगढ़ रहा अव्वल

– आईएसएसआरएफ (ISSRF) का सर्वे: राज्य के 97.80 प्रतिशत प्रवासी श्रमिकों को मिला राशन- एलपीजी कनेक्शन, नकद सहायता, कृषि ऋण, मनरेगा में रोजगार सहित मिली कई सुविधाएं

रायपुरOct 18, 2020 / 01:17 pm

Ashish Gupta

Migrant Labours

केंद्र सरकार के पास लॉकडाउन में रिवर्स माइग्रेशन और मौतों की जानकारी नहीं, कांग्रेस बोली, माफी मांगें मोदी

रायपुर. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लौटे प्रवासी श्रमिकों (Migrant Workers) को सुविधाएं देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल राज्य रहा है। यह निष्कर्ष इंटरफेरेंशियल सर्वे स्टेटिक्स एण्ड रिसर्च फाउंडेशन (ISSRF) द्वारा किए गए सर्वे में सामने आया है। संस्थान ने देश के छह प्रमुख प्रवासी श्रमिकों की वापसी वाले राज्यों छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सर्वे किया। जो लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को उपलब्ध कराई गई आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न बुनियादी सुविधाओं पर केन्द्रित रहा।

मरवाही उपचुनाव से जोगी परिवार बाहर, नामांकन निरस्त, अब 13 उम्मीदवारों के बीच जंग

छत्तीसगढ़ में लौटे शत-प्रतिशत प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटाइन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। 97.80 प्रतिशत प्रवासी श्रमिकों को पात्रतानुसार नि:शुल्क और रियायती दरों पर राशन दिया गया। इसी तरह श्रमिक परिवारों को एलपीजी कनेक्शन, नकद सहायता, कृषि और मनरेगा में रोजगार और कृषि ऋण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। छत्तीसगढ़ श्रमिकों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन देने के मामले में सर्वेक्षित राज्यों में पहले स्थान पर है।

उपचुनाव: नामांकन निरस्त होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे अमित

99 ग्राम पंचायतों में हुआ सर्वे
यह सर्वे बिलासपुर, दंतेवाड़ा, जशपुर, महासमुंद और राजनांदगांव की 99 ग्राम पंचायतों में किया गया। जिसमें 500 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ में किए गए सर्वे में बिलासपुर जिले की 28, दंतेवाड़ा की 15, जशपुर की 20, महासमुंद की 19 और राजनांदगांव की 17 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इन ग्राम पंचायतों में 30 जून से 28 जुलाई के बीच सर्वेक्षण किया गया।

मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची जारी, ये दिग्गज मांगेंगे वोट

श्रमिकों को दो श्रेणी में बांटा
सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को दो श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है। पहली श्रेणी में गैर कृषि कार्य में संलग्न श्रमिक, जो 52.98 प्रतिशत स्किल्ड हैं और दूसरी श्रेणी में आयरन और वेल्डिंग, फेब्रीकेशन कार्यों में 40.43 प्रतिशत स्किल्ड हैं। कुशल श्रमिकों में छत्तीसगढ़ का योगदान एक तिहाई है।

Hindi News / Raipur / लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को सुविधाएं देने में छत्तीसगढ़ रहा अव्वल

ट्रेंडिंग वीडियो