रायपुर

Chhattisgarh School Holiday 2024: कल से नहीं बल्कि इस दिन से खुलेंगे स्कूल, CM साय ने जारी किया आदेश…जानिए वजह

Chhattisgarh School Holiday 2024: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। बदलते मौसम और गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को आगे बढ़ा दिया है।

रायपुरJun 18, 2024 / 07:50 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh School Holiday 2024: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। बदलते मौसम और गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को आगे बढ़ा दिया है। विभाग ने छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए गर्मी की छुट्टियों को एक हफ्ते और बढ़ा दिया है। इसके (Summer Vacation Extended) तहत अब छत्तीसगढ़ के स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे।

Chhattisgarh School Holiday 2024: 26 जून को खुलेंगे स्कूल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए शाला प्रवेश उत्सव की तिथि 18 जून से एक सप्ताह आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री अग्रवाल ने बताया कि अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे। मंत्री अग्रवाल ने बताया कि, बड़ी संख्या में अभिभावकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निवेदन आ रहे थे। जिसके चलते सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 26 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

School Holiday 2024: स्कूलों को बंद रखने का हुआ फैसला

सरकार की तरफ से सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय की छुट्टी को बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब 25 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसका आदेश आज स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है। इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट करके मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी है। विष्णु देव साय ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय एवं गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी गई हैं।
यह भी पढ़ें

CG Ajab-Gajab: छत्तीसगढ़ के इस गांव क्यों कहां जाता है दामादों का गांव, बड़ी हैरान कर देगी यह कहानी

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh School Holiday 2024: कल से नहीं बल्कि इस दिन से खुलेंगे स्कूल, CM साय ने जारी किया आदेश…जानिए वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.