scriptवर्कऑउट से 15 किलो कम किया वजन, छत्तीसगढ़ की जूही बनी मिसेज इंडिया रनरअप | chhattisgarh's Juhi vyas became Mrs. India first runnerup | Patrika News
रायपुर

वर्कऑउट से 15 किलो कम किया वजन, छत्तीसगढ़ की जूही बनी मिसेज इंडिया रनरअप

अमरीका में होने वाले मिसेज गैलेक्सी कॉम्पिटीशन में इंडिया को करेगी रिप्रजेंट

रायपुरJun 18, 2022 / 12:31 am

Tabir Hussain

वर्कऑउट से 15 किलो कम किया वजन, छत्तीसगढ़ की जूही बनी मिसेज इंडिया रनरअप

दिन में गृहस्थी में बिजी रहती थीं इसलिए रात में करती थीं वर्कआउट

ताबीर हुसैन @ रायपुर. दुर्ग निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर जूही व्यास (31) ने मुंबई में आयोजित एक समारोह में मिसेज इंडिया आईएनसी में फस्र्ट रनर अप का खिताब जीता है। हालांकि वे इस उपलब्धि से ज्यादा खुश नहीं हैं। वे कहती हैं मैं विनर बनना चाहती थी। जूही ने बताया कि मैंने दो साल पहले इसकी तैयारी की। जब मेरा छोटा बेबी डेढ़ साल का था। कड़ी मेहनत के चलते मैंने 15 से 17 किलो वजन कम किया। ये बहुत कठिन था। किसी एक मेंटोर के जरिए संभव नहीं होता। अलग-अलग टॉपिक के लिए मेंटोर होते हैं। फैमिली में पति शांतनु व्यास और दो बच्चे हैं। दिन में गृहस्थी के चलते टाइम नहीं मिल पाता था तो मैं रात नौ बजे के बाद वर्कआउट किया करती थी। मैं मेकअप आर्टिस्ट और हेयर ड्रेसर हूं। आगे मैं अमरीका में होने वाले मिसेज गैलेक्सी इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करूंगी।
वर्कऑउट से 15 किलो कम किया वजन, छत्तीसगढ़ की जूही बनी मिसेज इंडिया रनरअप

इंटरव्यू में पूछा गया

इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया कि ऐसा कौन सा मौका था जब आपने तय किया कि पैजेंट्री में आना है? इस पर मैंने कहा, मेरा जो प्रोफेशन है, उसमें मैं आमतौर देखती हूं कि महिलाएं शादी के बाद अपना कॅरियर छोड़ देती हैं। वे हतोत्साहित हो जाती हैं। उन्हें लाइफ में कुछ करने मिलता नहीं है। उन्हें देखकर मुझे प्रेरणा मिली कि अगर मैं कुछ करती हूं तो उनके लिए उदाहरण बनूंगी।
वर्कऑउट से 15 किलो कम किया वजन, छत्तीसगढ़ की जूही बनी मिसेज इंडिया रनरअप

इंस्टाग्राम पर आने लगे मैसेज

जूही ने बताया, इंस्टाग्राम में गल्र्स लगातार मैसेज भेज रही हैं कि आपसे हमें प्रेरणा मिली है और हम भी ऐसा कुछ करना चाहते हैं। यह बहुत बड़ी बात है कि छोटे शहर की लड़की अगर इस लेवल के प्लेटफॉर्म पर जाती है और कुछ अचीव करती है तो लोगों में कुछ करने की इ’छाशक्ति जागृत होती है।
वर्कऑउट से 15 किलो कम किया वजन, छत्तीसगढ़ की जूही बनी मिसेज इंडिया रनरअप

Hindi News / Raipur / वर्कऑउट से 15 किलो कम किया वजन, छत्तीसगढ़ की जूही बनी मिसेज इंडिया रनरअप

ट्रेंडिंग वीडियो