इंटरव्यू में पूछा गया
इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया कि ऐसा कौन सा मौका था जब आपने तय किया कि पैजेंट्री में आना है? इस पर मैंने कहा, मेरा जो प्रोफेशन है, उसमें मैं आमतौर देखती हूं कि महिलाएं शादी के बाद अपना कॅरियर छोड़ देती हैं। वे हतोत्साहित हो जाती हैं। उन्हें लाइफ में कुछ करने मिलता नहीं है। उन्हें देखकर मुझे प्रेरणा मिली कि अगर मैं कुछ करती हूं तो उनके लिए उदाहरण बनूंगी।इंस्टाग्राम पर आने लगे मैसेज
जूही ने बताया, इंस्टाग्राम में गल्र्स लगातार मैसेज भेज रही हैं कि आपसे हमें प्रेरणा मिली है और हम भी ऐसा कुछ करना चाहते हैं। यह बहुत बड़ी बात है कि छोटे शहर की लड़की अगर इस लेवल के प्लेटफॉर्म पर जाती है और कुछ अचीव करती है तो लोगों में कुछ करने की इ’छाशक्ति जागृत होती है।