रायपुर

कल से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में धमाल मचाएंगे ये बॉलीवुड सिंगर, गाएंगे छत्तीसगढ़ी गीत

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsav) हर साल 1 नवंबर को मनाया जाता है।

रायपुरOct 31, 2017 / 05:11 pm

चंदू निर्मलकर

रायपुर . छत्तीसगढ़ राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsav) हर साल 1 नवंबर को मनाया जाता है। 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश से अलग होकर एक नया राज्य बना था। राज्योत्सव 2017 इस बार 5 नवंबर तक मनाया जाएगा। हर बार की तरह इस साल बहुत भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी और केन्द्रीय मंत्री इस समोरह में शिरकत करेंगे। 1 नवंबर को भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू राज्योत्सव का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद रात को ही रवाना हो जाएंगे। जानिए कौन से बॉलीवुड सिंगर गाएंगे छत्तीसगढ़ी गीत..
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के इन 10 IAS अफसरों का बदला प्रभार, देखें लिस्ट

राज्योत्सव के समापन में आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
– 5 दिन तक चलने वाले राज्योत्सव के समापन समारोह में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। राष्ट्रपति राज्य अलंकरण के विभूतियों को अपने हाथों से सम्मानित करेंगे।
यह भी पढ़ें
डबल सेंचुरी लगाने वाले अमनदीप खरे होम ग्राउंड पर दोनों पारियों में 0 पर हुए थे आउट

– विभागीय सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति का विशेष विमान शाम के 6 बजे रायपुर की जमीन पर दश्तक देगा।

बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह मचाएंगे धूम
– बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर सुखविंदर सिंह अपने आवाज से राज्योत्सव 2017 में धूम मचाएंगे। मीडिया से चर्चा के दौरान सुखविंदर ने कहा कि वे समारोह को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ गाने भी गाएंगे। इसके लिए उनकी पूरी टीम छत्तीसगढ़ गाने की रिहर्सल कर रही है।
यह भी पढ़ें
एकता के लिए आठ सौ लोगों के साथ दौड़े उच्च शिक्षा मंत्री और कलेक्टर

Chhttisgarh rajyoutsav 2017
– सुखविंदर सिंह को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पाश्र्वगायक का भी पुरस्कार मिला है। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में सिंगर सुखविंदर सिंह के अलावा प्लेबैक सिंगर केके भी आने वाले है। केके वही सिंगर है जिन्होंने बॉलीवुड को बहुत से रोमांटिक सॉन्ग दिया है। उनके सुपरहिट सॉन्ग आज भी युवाओं के दिल की धड़कनों को तेज कर देती है।
यह भी पढ़ें
बंद हुआ 10 का सिक्का, ये हम नहीं इस शहर के सिटी बस चालक कह रहे, यात्री ने लिखाई रिपोर्ट

– जैसे फिल्म बजरंगी भाईजान, तू जो मिला.., जन्नत फिल्म, जरा सा जरा सा.. उनके फेमस सांग है। गुजरात से भी कलाकार भी आ रहे है जो 2 दिन तक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

Hindi News / Raipur / कल से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में धमाल मचाएंगे ये बॉलीवुड सिंगर, गाएंगे छत्तीसगढ़ी गीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.