यह भी पढ़ें
नशे की लत में बर्बाद हो रही आज की युथ, सबसे ज्यादा गांजे और ड्रग्स का कर रहे सेवन, 17 दिन में ही 88 तस्कर गिरफ्तार
Raipur Railway Station : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से 6 अगस्त को सुबह 11 बजे बिलासपुर रेलवे जोन के 9 स्टेशनों समेत देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को रायपुर रेल डिवीजन के अपर मंडल प्रबंधक आशीष मिश्रा, आरके साहू और सीनियर डीसीएम डॉ. विपिन वैष्णव ने पूरे प्लान से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि रि-डेवलपमेंट प्लान में रायपुर और दुर्ग स्टेशन को लिया गया है। यह भी पढ़ें
ICAI Exam : CA फाइनल विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी..अब दिलाने होंगे सिर्फ 6 पेपर, रिवीजन के लिए भी मिलेगा टाइम
Raipur Railway Station : इन दोनों स्टेशनों की बिल्डिंग हेरिटेज जैसी दिखेगी। अमृत भारत स्टेशन के तहत भिलाई पावर हाउस और तिल्दा नेवरा स्टेशन में काम होगा। इन दोनों स्टेशनों में एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। रायपुर डिवीजन के चारों स्टेशनों का मॉडल तैयार है। जिस पर अलग-अलग चरणों में काम होगा। स्टेशन के आधुनिक निर्माण से यात्री सुविधा और सुरक्षा और अच्छी होगी। 958 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है। सभी काम अलग-अलग चरणों में होंगे। यह भी पढ़ें
नशे की लत में बर्बाद हो रही आज की युथ, सबसे ज्यादा गांजे और ड्रग्स का कर रहे सेवन, 17 दिन में ही 88 तस्कर गिरफ्तार
अमृत भारत स्कीम में इन स्टेशनों में होगा काम रायपुर डिवीजन के तिल्दा-नेवरा, भिलाई पावर हाउस, बिलासपुर रेलवे के अकलतरा और नागपुर डिवीजन में गोंदिया, वडसा एवं चांदा फोर्ट स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन स्कीम में होगा। – स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ एंट्री गेट – लिफ्ट एवं एस्कलेटर का विस्तार – कार पार्किंग की बेहतर सुविधा – पूर्ण ग्रीन बिल्डिंग – यात्री सुविधायुक्त बड़ा कान्कोर्स – स्टेशन के छत पर सोलर पैनल, रेनहार्वेस्टिंग
– नए बड़े फुट ओवरब्रिज – स्टेशन बिल्डिंग में हेरिटेज के साथ स्थानीय कला और संस्कृति का समावेश – रायपुर स्टेशन में रैंप ब्रिज के सातों प्लेटफॉर्म पर 2-2 लिफ्ट और दोनों तरफ एस्केलेटर लगेगा।
– नए स्टेशन भवन में आरपीएफ और जीआरपी थाना प्लेटफॉर्म-1 पर होगा