वहीं मंत्री के करीबियों का कहना है कि मंगलवार को उनकी बहन का जन्मदिन है। इस मौके पर परिवार के सभी लोग दिल्ली में एकत्र हो रहे हैं। मंत्री सिंहदेव भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट जाएंगे। बता दें कि बीते दिनों सीएम की कुर्सी को लेकर रायपुर से दिल्ली तक मैराथन मीटिंग का दौर चला था। बताया गया इसमें ढाई साल वाले फॉमूले पर चर्चा हुई। लेकिन किसी ने भी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा था। इस सियासी संकट के बीच कांग्रेस के 40 से अधिक विधायक भी दिल्ली पहुंच गए थे, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया।
उस वक्त दिल्ली से रायपुर पहुंचे मंत्री सिंहदेव ने अपने बयान में कहा था कि अभी कांग्रेस आलाकमान के निर्णय का इंतजार है। पूरे मन से हाईकमान के साथ पूरी बात हो गई है। अंतिम निर्णय उनके पास सुरक्षित है। कुछ अड़चनें भी रहती हैं। निर्णय में कुछ समय भी लग सकता है। समय के हिसाब से हाईकमान जो निर्णय लेगा, उसे स्वीकार करेंगे। सीएम बनाने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा, जीवन का वो एक पहलू है। मैं जितना जीवन को समझा हूं, तो यदि कोई चीज स्थायी है, तो वो परिवर्तन है।