दंग रह गई पुलिस जब ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का आठ साल बाद एेसे खुला राज, दोस्त निकला आरोपी
फुटेज की जांच
जगदलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। साथ ही उसके बैंक खातों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। बताया जाता है कि पिछले दिनों उसके खाते से 20 हजार रुपए जगदलपुर स्थित एटीएम से निकाले गए हैं। लेकिन, इसकी जानकारी तक परिवारवालों को नहीं है। 16 जून को उसने परिवारवालों से मोबाइल फोन पर बातचीत की थी। इसके बाद से मोबाइल फोन बंद बता रहा है।
Read More : फटी रह गई पुलिस की आंखें जब नारियल लोडेड ट्रक में 170 बोरियों में मिला ये
लोकेशन की जांच
राज्य पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गायब हुए जवान के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। हालांकि 17 जून तक उसका लोकेशन जम्मू बता रहा था। उसके बाद से मोबाइल फोन बंद बता रहा है। गौरतलब है कि चार साल पहले राकेश सेना में भर्ती हुआ था।
आधी रात बगल के कमरे से आ रही थी आवाजें, बेटे की खुली नींद तो मां को देखा इस हाल में, उड़ गए होश
जवान की तलाश
कांकेर एसपी के.एल. धु्रव ने कहा कि सेना से मिली जानकारी के आधार पर जम्मू से गायब हुए जवान की पतासाजी की जा रही है। साथ ही उसके परिवारवालों और अन्य लोगों के साथ पूछताछ की जा रही है।