जानकारी के अनुसार, जप्त शराब बड़े बॉण्ड का शराब है जो हरियाणा और यूपी की शराब है। जब्त 123 पेटी शराब में 112 इम्पैक्ट, 9 पेटी मैकडोनाल्ड नंबर वन और 2 पेटी हंड्रेड पाइपर शामिल है। मुजगहन थाना प्रभारी आरएन पांडेय के मुताबिक, शनिवार रात 10 बजे के आसपास मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिलीप चंद्राकर की बन्द शराब भट्टी में दारू पड़ी है।
मौके से 123 पेटी शराब जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है। माल जब्त करने के बाद पुलिस दिलीप चंद्राकर के घर पहुंची तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था।
Click & Read More Chhattisgarh News.
जंगल में मिली अज्ञात युवक की 10 दिन पुरानी सड़ी-गली लाश, हत्या या आत्महत्या ये समझने में उलझी पुलिस
नक्सलियों ने बेरहमी से की ग्रामीण की हत्या, मर्डर के बाद 3 पर्चे के साथ पत्नी को सौंपा डेडबॉडी
छत्तीसगढ़ के एक – दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश, सुबह छाया रहेगा घना कोहरा