scriptपंचायत चुनाव में बांटने हरियाणा और यूपी से मंगाए 4 लाख के शराब, पुलिस ने पकड़ा | Chhattisgarh panchayat election: Police caught liquor of 4 lakh of UP | Patrika News
रायपुर

पंचायत चुनाव में बांटने हरियाणा और यूपी से मंगाए 4 लाख के शराब, पुलिस ने पकड़ा

बंद भट्टी में रखी गई थी शराब, पुलिस की छापामार कार्रवाई में मिले एक से बढ़कर एक ब्रांड

रायपुरJan 05, 2020 / 05:18 pm

CG Desk

पंचायत चुनाव में बांटने हरियाणा और यूपी से मंगाए 4 लाख के शराब, पुलिस ने पकड़ा

पंचायत चुनाव में बांटने हरियाणा और यूपी से मंगाए 4 लाख के शराब, पुलिस ने पकड़ा

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही शराब की व्यवस्था भी होने लगी है। शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर राजधानी के मुजगहन पुलिस ने काठडीह स्थित पुरानी शराब भट्ठी से अलग-अलग वैरायटी के 123 पेटी शराब पुलिस ने जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, जप्त शराब बड़े बॉण्ड का शराब है जो हरियाणा और यूपी की शराब है। जब्त 123 पेटी शराब में 112 इम्पैक्ट, 9 पेटी मैकडोनाल्ड नंबर वन और 2 पेटी हंड्रेड पाइपर शामिल है। मुजगहन थाना प्रभारी आरएन पांडेय के मुताबिक, शनिवार रात 10 बजे के आसपास मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिलीप चंद्राकर की बन्द शराब भट्टी में दारू पड़ी है।
मौके से 123 पेटी शराब जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है। माल जब्त करने के बाद पुलिस दिलीप चंद्राकर के घर पहुंची तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था।

Hindi News / Raipur / पंचायत चुनाव में बांटने हरियाणा और यूपी से मंगाए 4 लाख के शराब, पुलिस ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो