scriptchhattisgarh news: बलौदाबाजार घटना से सतनामी समाज आहत, सीएम साय और डिप्टी सीएम साव-शर्मा के साथ मीटिंग | Patrika News
रायपुर

chhattisgarh news: बलौदाबाजार घटना से सतनामी समाज आहत, सीएम साय और डिप्टी सीएम साव-शर्मा के साथ मीटिंग

chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा से आहत सतनामी समाज का प्रतिनिधिमंडल 11 जून को रायपुर सीएम हाउस पहुंचा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बैठक में सतनामी समाज के प्रमुखों से बाबा घासीदास के शांति और सद्भाव के संदेश को याद करते हुए बलौदाबाजार में शांति स्थापित करने में सबकी ज़िम्मेदारी होने की बात कही।

रायपुरJun 12, 2024 / 02:19 am

Anupam Rajvaidya

1/3
chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा से आहत सतनामी समाज का प्रतिनिधिमंडल 11 जून को रायपुर सीएम हाउस पहुंचा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बैठक में सतनामी समाज के प्रमुखों से बाबा घासीदास के शांति और सद्भाव के संदेश को याद करते हुए बलौदाबाजार में शांति स्थापित करने में सबकी ज़िम्मेदारी होने की बात कही।
2/3
Baloda Bazaar: डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने पवित्र अमरगुफा में जैतखाम को क्षति पहुंचाने की घटना के संबंध में शासन द्वारा अबतक की गई कार्रवाई की जानकारी दी। इस दौरान प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी ने कहा कि हम सब चाहते हैं समाज में शांति स्थापित हो और हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए शासन के साथ मिलकर इस दिशा में काम करने के उत्सुक है।
chhattisgarh news
3/3
Raipur: सीएम हाउस में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, दयालदास बघेल व टंकराम वर्मा, भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के उपाध्यक्ष सरजु प्रसाद धृतलहरे, संरक्षक विनोद भारती, सतनामी कल्याण समिति, सतनामी सेवा समिति, सतनामी उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष, कार्याकारिणी सदस्य सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / chhattisgarh news: बलौदाबाजार घटना से सतनामी समाज आहत, सीएम साय और डिप्टी सीएम साव-शर्मा के साथ मीटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.