Chhattisgarh News: इन योजनाओं से हटा राजीव गांधी का नाम, साय सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आदेश जारी
Raipur News: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने कांग्रेस सरकार में शुरू की गईं दो योजनाओं का नाम बदल दिया गया है। राजीव गांधी के नाम की ये दोनों योजनाएं अब पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम से हुई…
Chhattisgarh News: सत्ता बदलते ही केंद्र की योजनाओं के नाम बदलने का सिलसिला भी राज्य सरकार द्वारा शुरू कर दी जाती है। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब भाजपा सरकार द्वारा किए गए नामकरण का नाम बदल दिया गया था। अब फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तो कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का काम चल रहा है। हाल ही में ही शासन ने दो योजनाओं के नाम बदल दिए हैं। जिसमें राजीव गांधी स्वावलंबन योजना और राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर दिया गया है।
इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि इसके भी पहले भी साय सरकार ने राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल के नाम पर किया था। इसके अलावा खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलकर शहीद वीर नारायण सिंह के (Chhattisgarh News) नाम पर किया गया है। इसी तरह साय सरकार ने राजीव गांधी मितान क्लब का नाम तो नहीं बदला बल्कि योजना ही बंद कर दी है।
बता दें कि कांग्रेस शासन ने राज्य में सत्ता में आते ही केंद्र द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से संचालित योजनाओं के नाम बदलकर कांग्रेसी नेताओं के नाम पर तो कर दिया था। इसके अलावा चौक-चौराहों के नाम भी बदलकर कांग्रेसी नेताओं के नाम पर कर दिए थे।
Chhattisgarh News: सियासत भी खूब हुई थी
बता दें कि योजनाओं के नाम बदलने का सिलसिला शुरू होने के बाद भाजपा-कांग्रेस में सियासत भी शुरू हो गई थी। भाजपा कांग्रेस पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आराेप लगाया था तो कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा को ही नजर अंदाज करने का आरोप लगाया था।
शहर की खबरें:
Hindi News / Raipur / Chhattisgarh News: इन योजनाओं से हटा राजीव गांधी का नाम, साय सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आदेश जारी