रायपुर

Chhattisgarh News: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जशपुर दौरा…“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया पौधारोपण, बच्चों का जाना हालचाल…देखें photos

Raipur News: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विगत् दिवस जशपुर प्रवास पर थी। वहां उन्होंने दुलदुला विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र प्रांगण भींजपुर में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत् अमरूद पौधरोपण किया।

Jul 23, 2024 / 04:30 pm

Khyati Parihar

1/8
Laxmi Rajwade: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विगत् दिवस जशपुर प्रवास पर थी। मंत्री श्रीमती राजवाड़े शासकीय प्राथमिक शाला भींजपुर पहुंचकर वहां का अवलोकन किया।
2/8
Laxmi Rajwade: उन्होंने बच्चों से हालचाल पूछा और पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। सभी बच्चों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए (Chhattisgarh News) सलाह दी और नियमित स्कूल आने कहा। राजवाड़े ने छोटे बच्चों से बड़े प्यार एवं दुलार से गिनती और पहाड़ा पूछा, बच्चों ने गिनती एवं पहाड़ा सुनाया। उन्होंने बच्चो का हौसला अफजाई करते हुए निरंतर कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करने शुभकामनाएं दी।
3/8
Laxmi Rajwade: लक्ष्मी राजवाड़े ने दुलदुला विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र प्रांगण भींजपुर में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत् अमरूद पौधरोपण किया।
4/8
Laxmi Rajwade: केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ महावृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा, स्वच्छ वातावरण बनाना है। कार्यक्रम के दौरान राजवाड़े ने सभी को पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण करने की अपील की।
5/8
Laxmi Rajwade: उन्होंने कहा कि मानसून में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। अपने घर, आसपास के परिवेश, गांव और शहरों और जंगलों को खूब हरा-भरा बनाएं।
6/8
Laxmi Rajwade: मंत्री ने भींजपुर आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन कर बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली एवं आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खोलने के निर्देश दिए।
7/8
Laxmi Rajwade: लक्ष्मी राजवाड़े ने पवन साई के गृह निवास जशपुर जिला के सिरिमकेला गांव पहुंची।
8/8
Laxmi Rajwade: वहा उन्होंने उनसे एवं उनके परिवारजनों से सौजन्य मुलाकात की।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Chhattisgarh News: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जशपुर दौरा…“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया पौधारोपण, बच्चों का जाना हालचाल…देखें photos

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.