रायपुर

19 फ्रैक्चर के बाद पकड़ी सेहत की राह और जीत गईं जया

Chattisgarh News : कई बार जिंदगी में ऐसी चीजें होती हैं, जो हमें हिलाकर कर रख देती हैं, लेकिन तब भी पॉजिटिव रहना जरूरी है, क्योंकि वहीं से एक नई राह भी खुलती है।

रायपुरJul 02, 2023 / 05:51 pm

Aakash Dwivedi

19 फ्रैक्चर के बाद पकड़ी सेहत की राह और जीत गईं जया

ताबीर हुसैन@रायपुर. कई बार जिंदगी में ऐसी चीजें होती हैं, जो हमें हिलाकर कर रख देती हैं, लेकिन तब भी पॉजिटिव रहना जरूरी है, क्योंकि वहीं से एक नई राह भी खुलती है। ऐसा ही हुआ रायपुर की जया ज्योति नायडू के साथ। उन्होंने 16 साल तक अलग-अलग मल्टी नेशनल कंपनियों में जॉब की, लेकिन काम के प्रेशर से सेहत बिगड़ने लगी तो नौकरी छोड़नी पड़ी।

यह भी पढ़ें

घर आकर सो गया पति तो पत्नी ने टंगिए से वारकर कर दी हत्या, गर्दन पर किया ताबड़तोड़

माइग्रेन, शुगर, थायराइड और बीपी के अलावा ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों ने घेर लिया।। ऑस्टियोपोरोसिस के चलते 19 जगह फ्रैक्चर हुए। तब उन्होंने योग शुरू किया। इससे वह पूरी तरह ठीक हो गईं और अब दूसरों की सेहत संवार रही हैं।
यह भी पढ़ें महिला पटवारी का ऑडियो वायरल, कर रही थी ऐसी बातें, कॉल कर मांगी इतनी रकम

जया ने बताया, उन्होंने साउंड हीलिंग में इंटरनेशनल कोर्स किया है। शरीर में 114 चक्र हैं, जिसमें सात महत्त्वपूर्ण हैं। मुख्य रूप से यह तिब्बत की थैरेपी है। इसके लिए उपयोग में लाए जाने वाले बॉल्स व इक्विपमेंट हाथ से बने होते हैं।
मेरे ससुर का निधन 75 की उम्र में हुआ। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। वह जगतगुरु कृपालु महाराज के अनुयायी थे। इसलिए मैंने भी जीवन में योग को अपनाया, जिसका मुझे भरपूर फायदा मिला। योग ने शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत किया।
खत्म हुई कैंसर की आशंका: इन सब दिक्कतों के बीच ब्रेस्ट में गांठ हो गई थी। डॉक्टर ने कैंसर की आशंका जताई और दो दिन के भीतर कट बॉयोप्सी की सलाह दी। इसके लिए मुझे मुंबई जाना था। मैंने प्राणायाम जारी रखा, शायद वह कैंसर की गांठ नहीं थी, इसलिए प्राणायम से हट गई।

Hindi News / Raipur / 19 फ्रैक्चर के बाद पकड़ी सेहत की राह और जीत गईं जया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.