Chhattisgarh News: इसमें रायपुर संभाग के खिलाड़ी अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के बाद खिलाड़ियों का चयन ट्रॉयल होगा। नए पंजीयन के लिए छत्तीसगढ़ में जन्में खिलाड़ियों को पिछले पांच वर्षों की अंक सूची, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटोकापी और एक पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य है।
पंजीयन के लिए 500 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। ( Chhattisgarh News) सत्यापन के लिए सभी मूल दस्तावेज लाना अनिवार्य है। पुराने क्रिकेटरों को पंजीयन के नवीनीकरण के लिए गूगल फार्म में नाम, जन्मतिथि, फोन नंबर, बल्लेबाज या गेंदबाज आदि की जानकारी देनी होगी। गूगल फार्म 25 जून से 5 जुलाई तक खुला रहेगा।
Chhattisgarh News: इन तिथियों में ट्रॉयल
अंडर-14: 14 जुलाई, कट ऑफ डेट- 1 सितंबर से 2010 से 31 अगस्त 2012 अंडर-16: 17 जुलाई, कट ऑफ डेट- 1 सितंबर से 2009 से 31 अगस्त 2011। अंडर-19: 21 जुलाई, कट ऑफ डेट- 1 सितंबर 2006 के बाद जन्में अंडर-23: 28 जुलाई, कट ऑफ डेट- 1 सितंबर 2002 के बाद जन्में। सीनियर वर्ग: 28 जुलाई