रायपुर

अपने जीभ में शहद रख चाटने कहता था यह बाबा, छात्रा ने रो-रो कर बताई आपबीती

आपको बता दें कि इस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली एक छात्रा ने Falahari Baba के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

रायपुरSep 22, 2017 / 04:11 pm

चंदू निर्मलकर

रायपुर. राजस्थान के अलवर के रहने वाले फलाहारी बाबा के खिलाफ एक और चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। ढोंगी बाबा अपके आश्रम के सीक्रेट कमरे में ले जाकर लड़कियों के साथ घिनौनी हरकतों को अंजाम देता था। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली एक छात्रा ने Falahari Baba के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें
यौन शोषण के आरोपी फलाहारी बाबा की जल्द होगी गिरफ्तारी, पीडि़ता का हुआ मेडिकल टेस्ट

जीभ में शहद रख करता था ये काम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फलाहारी बाबा ने अपने आश्रम में महिलाओं और लड़कियों के इलाज के लिए एक अलग से सीक्रेट रूम बनाया है। यहां लड़कियों को अकेले में ले जाकर बाबा अपने जीभ में शहद रखता था फिर उसे चाटने को कहता। इधर बिलासपुर की छात्रा ने फलाहारी बाबा के खिलाफ बंद कमरे में लेकर उसके साथ एक नहीं बार-बार घिनौनी हरकतों को अंजाम देने की बताई है।
यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: राम रहीम के बाद अब देश के इस बड़े बाबा ने युवती को बनाया हवस का शिकार

Falahari Baba
बिलखते हुए छात्रा ने बताई आप बीती
दुष्कर्म की शिकार पीडि़ता ने बाबा फलाहार को लेकर बिलासपुर पुलिस को बयान दिया है कि उसका परिवार लंबे समय से बाबा का भक्त है। उसका बचपन से ही बाबा के यहां आना जाना है। बाबा ने उसे बचपन में गोद में खिलाया है लेकिन अब उसके साथ ही दरिंदगी की है।
युवती का कहना है कि जुलाई 2017 में कॉलेज से 3 हजार रुपए छत्रवृत्ति मिली थी। परिजनों ने उसे जयपुर के पास स्थित अलवर में फलाहारी बाबा के आश्रम में राशि चढ़ाने के लिए कहा था। युवती 7 अगस्त रक्षाबंधन के दिन जयपुर से अलवर पहुंची थी। उसने फलाहारी बाबा के मुलाकात कर आश्रम में 3 हजार रुपए चढ़ावा चढ़ा दिया था। फलाहारी बाबा ने युवती को चन्द्रग्रहण होने का हवाला देकर उसे आश्रम में रूकने और दूसरे दिन जयपुर जाने की बात की थी। शाम करीब 7 बजे फलाहारी बाबा ने उसे परिजनों का हालचाल पूछने के लिए अपने कमरे में बुलवाया था। फलाहारी बाबा ने चन्द्रग्रहण का हवाला देते हुए अपने शिष्यों को नहाने के लिए भेज दिया था। बाबा ने युवती से परिवार के सदस्यों का हालचाल पूछते हुए कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया था।

Hindi News / Raipur / अपने जीभ में शहद रख चाटने कहता था यह बाबा, छात्रा ने रो-रो कर बताई आपबीती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.