bell-icon-header
रायपुर

Chhattisgarh News : खुले में ट्रांसफार्मर कंरट का डर,बारिश में कही धोखा ना हो जाए, देखें फोटोज

रायपुरAug 03, 2024 / 09:03 pm

Trilochan Das Manikpuri

1/5
देवनगरी कॉलोनी, रायपुरा।
2/5
तेंदुआ मार्ग, हीरापुर।
3/5
खुडमुड़ा घाट रोड़, भाठागांव।
4/5
सई सुतार भवन के पास, रमण मंदिर वार्ड।
5/5
रायपुर @ पत्रिका. राजधानी में कई जगहों पर ट्रांसफार्मर के दरवाजे खुले नजर आते हैं। बारिश का समय है। करंट फैलने का डर लगा रहता है। बारिश के समय जलभराव की समस्या रहती है। ऐसे में यह और घातक हो सकता है। खुले ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट के मामले भी आने की संभावनाएं बनी रहती है। शहर के अंदर कई जगहों पर ट्रांसफार्मर हैं। इन जगहों पर लगाए गए ट्रांसफार्मर के दरवाजे ही गायब हो गए हैं। शहर के रमण मंदिर वार्ड में सई सुतार भवन के पास ट्रांसफार्मर का एक दरवाजा गायब है। वह खुले हुए है भी हमेशा खुला रहता है। वही शहर के रायपुरा क्षेत्र के देवनगरी कॉलोनी में लगे ट्रांसफार्मर के दोनों दरवाजे उखड़ चुके हैं। ऐसी ही स्थिति शहर के आउटर में हीरापुर से तेन्दुआ रोड़, भाठागांव से खुड़मुड़ा घाट और सरोना से इंद्रप्रस्थ कॉलोनी जोने वाली सड़क पर लगे ट्रांसफार्मर का है। इन सब जगहों पर लगे ट्रांसफार्मर के दरवाजे नदारद हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Chhattisgarh News : खुले में ट्रांसफार्मर कंरट का डर,बारिश में कही धोखा ना हो जाए, देखें फोटोज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.