Raipur@महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर छत्तीसगढ़ और सहयोगी संस्था एडुवीव फाउंडेशन द्वारा जिले में चलाई जा रही ‘गढ़बो बचपन’ प्रोजेक्ट के तहत बुधवार को ‘ जिले के सभी केंद्रों में ECCE दिवस का पुन: से सफल आयोजन किया गया।
2/4
इस कार्यक्रम में पालकों को आँगनवाड़ी केंद्रों से जोड़कर बच्चों को सीखने की प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने तथा बच्चों को घर पर गुणवत्तापूर्ण अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। आयोजन में जिले के लगभग 25000 पालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
3/4
इस माह के ECCE दिवस का के तहत प्रमुख विषय 'सामाजिक और भावनात्मक विकास’ का महत्व रहा। इस अवसर पर पालकों को बच्चों के विकास में सामाजिक और भावनात्मक पहलुओं की भूमिका के बारे में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया गया। पालकों और बच्चों ने एक दूसरे के बारे में सकारात्मक बातें साझा की, एक दूसरे के साथ मिलकर चित्र बनाए और आँगनवाड़ी सुविधादाता ने पालकों के साथ घर में की जाने वाली गतिविधियाँ साझा की। रायपुर जिले के सभी केंद्रों में प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को विभिन्न थीम के आधार पर ECCE दिवस का निरंतर आयोजन किया जाएगा ।
4/4
आँगनवाड़ी केंद्र मोहदी-4 की पालक, मंजू लता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘ECCE कार्यक्रम में भाग लेकर और गतिविधियों में शामिल होकर मुझे बेहद खुशी हुई। मैं आगे भी आयोजित होने वाले ECCE दिवस में अवश्य भाग लूंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर के मार्गदर्शन में ECCE दिवस का सफल आयोजन में जिले के सभी परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पालकों तथा ‘गढ़बो बचपन’ प्रोजेक्ट, एडुवीव फाउंडेशन के टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।