छत्तीसगढ़ में किन्नरों ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कुछ यूं दी अपनी प्रतिक्रिया
जान जोखिम में डाल जर्जर स्कूल में पढ़ते थे बच्चे
आमापारा में संचालित शासकीय स्कूल बिल्डिंग की जर्जर स्थिति को देखते हुए स्कूल परिसर में ही एक नयी बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था। लेकिन इस नवनिर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण न होने की वजह से बिल्डिंग बंद पड़ी थी । जिसकी वजह से बच्चों को न चाहते हुए भी मजबूरी में जर्जर भवन में ही पढ़ना पड़ रहा था।छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय सहायक ग्रेड III के लिए एडमिट कार्ड 2019 जारी, ऐसे करें डाउनलोड
विधायक ने नए स्कूल का तोड़ दिया ताला
रायपुर पश्चिम के कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय को इसकी सुचना मिली थी और उन्होंने स्कूल को नवनिर्मित बिल्डिंग में स्थानांतरित करने के लिए भी कहा था। इसके बावजूद स्कूल जर्जर बिल्डिंग में ही संचालित हो रहा था। बरसात के मौसम में जर्जर बिल्डिंग में दुर्घटना होने की सम्भावना ज्यादा रहती है।भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप से डाक्टर ने कहा- मुझे कोई लेना-देना नहीं है, कौन क्या कहता है
इसी के मद्देनजर विधायक विकास उपाध्याय (Congress MLA Vikas Upadhyay) स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे और जर्जर भवन में ही स्कूल संचालित होते देख नयी बिल्डिंग का ताला तोड़कर सभी बच्चों और शिक्षकों को नयी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया।