रायपुर

Chhattisgarh News: बदल रहा छत्तीसगढ़… स्वास्थ्य, शिक्षा और वनों की शिकायतें कम, रोजगार में भी आगे

CG News Today: छत्तीसगढ़ अब बदल रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा और वनों के मामले में स्थिति बेहतर हुई है। इस बात का खुलासा नीति आयोग की ओर से जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24, सतत विकास लक्ष्यों की रिपोर्ट से हुई है।

रायपुरJul 15, 2024 / 12:04 pm

Kanakdurga jha

CG News: सतत् विकास का लक्ष्य हासिल करने में छत्तीसगढ़ की स्थिति हुई बेहतर हुई। छत्तीसगढ़ ने 67 अंकों के साथ परफॉर्मर से फ्रंट रनर तक की छलांग लगाई है। कई मामलों में छत्तीसगढ़ की स्थिति पिछली बार की तुलना में सुधरी है, तो कुछ मामलों में हम पिछड़ते भी नजर आ रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन काफी अच्छा है। वहीं प्रदेश में भूमिगत जल का दोहन 44.47 से बढ़कर 47.17 फीसदी हो गया है।
यह भी पढ़ें

CG Urban Body: नगरीय निकायों के कार्यों पर रहेगी सरकार की नजर, उच्च स्तरीय निगरानी समिति का हुआ गठन…डिप्टी CM ने दिया आदेश

प्लास्टिक कचरा, सड़क दुर्घटनाओं में छत्तीसगढ़ की स्थिति संतोषजनक नहीं कहीं जा सकती है। दूसरी ओर ग्रामीण आबादी के पास पीने के पानी का बेहतर स्रोत उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ को बड़ी सफलता मिली है। बीमा का कवर बढ़ा है। स्वास्थ्य, शिक्षा और वनों के मामले में छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहतर हुई है। इस बात (Chhattisgarh News) का खुलासा नीति आयोग की ओर से जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24, सतत विकास लक्ष्यों की रिपोर्ट से हुई है।
यहाँ मानसून से पहले और मानसून के बाद की अवधि के लिए छत्तीसगढ़ में संभागवार भूजल तालिका की स्थिति दर्शाने वाला डेटा चार्ट है।

2030 तक शांति, समृद्धि और विकास का लक्ष्य : संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों द्वारा 2030 तक मानव जाति को शांति, समृद्धि के साथ विकास एवं गरिमापूर्ण जीवन अवसर सुनिश्चित कराने के लिए सार्वभौमिक आह्वान के रूप में सतत विकास (एसडीजी) के 17 लक्ष्यों का निर्धारण संयुक्त राष्ट्र की 70वीं महासभा वर्ष 2015 में किया गया है। इन लक्ष्यों के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक विकास एवं पर्यावरणीय स्थिरता एवं संतुलन को सुनिश्चित करने की दिशा एवं दशा तय की गई हैं। हर लक्ष्य के लिए 100 अंक दिए गए हैं।
मॉनिटरिंग के लिए विशेष प्रयास : राज्य में सतत विकास लक्ष्यों के राज्य एवं जिला स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए राज्य योजना आयोग द्वारा क्रमश: स्टेट इंडिकेटर फ्रेमवर्क (एसआईएफ) एवं डिस्ट्रिक्ट इंडिकेटर फ्रेमवर्क (डीआईएफ) का निर्धारण किया गया है।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh News: बदल रहा छत्तीसगढ़… स्वास्थ्य, शिक्षा और वनों की शिकायतें कम, रोजगार में भी आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.