Chhattisgarh News: बेनामी मानते हुए जब्त की चांदी
Chhattisgarh News: इसमें 11 कंसाइनमेंट का बिल और बिल्टी और 12 का बिल ही नहीं है। बरामद की गई चांदी के संबंध में दावेदारी और किसी के सामने नहीं आने पर बेनामी मानते हुए जब्त कर लिया गया है। बता दें कि इसे पुलिस ने सोमवार को दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान केके रोड मौदहापारा में मालवाहक वाहन से पकड़ा था। इस दौरान पूछताछ में वाहन के चालक ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से लाने की बात कही। लेकिन, डिलिवरी के संबंध में कोई जानकारी नहीं देने पर चांदी को स्टेेट जीएसटी के हवाले कर दिया था। Raipur News: कच्चे में कारोबार
Raipur News: स्टेट जीएसटी के अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में अक्सर टैक्स चोरी करने के लिए कारोबारी कच्चे में माल मंगवाते है। बिना बिल और बिल्टी के माल होने के कारण पकड़ी गई चांदी का आर्डर देने और माल भेजने वाले की तलाश की जा रही है। साथ ही बयान लेने ट्रांसपोर्टर को बुलवाया गया है। बता दें कि कंसाइनमेंट एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें माल को बेचने के लिए किसी तीसरे पक्ष के पास छोड़ दिया जाता है। इसे बेचने वाली पार्टी को मुनाफे का एक हिस्सा मिलता है।
कार्गो सर्विस की भूमिका संदिग्ध
फ्लाइट के जरिए बिना बिल और बिल्टी के 928 किलो 400 ग्राम चांदी लाने पर कार्गो सर्विस का संचालन करने वाले की भूमिका को संदेह के दायरे में लिया गया है। जीएसटी के अधिकारियों का कहना है कि बिना दस्तावेजों और सामानों की जांच किए चांदी लाया जाना बडी़ लापरवाही है। इसके संबंध में दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन को जानकारी भेजी गई है। बता दें कि फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों के साथ ही उनके सामानों और कार्गो सर्विस के जरिए भेजे जाने वाले सामानों की कड़ाई से जांच होती है। इस दौरान किसी भी तरह का संदिग्ध और प्रतिबंधित सामानों के मिलने पर तुरंत उसे रोक दिया जाता है।