ओले भी गिरे कुछ जगहों पर
शहर में चार बजे के करीब तेज बारिश के दौरान ओले भी गिरे। तेज बारिश के साथ ट्रैफिक थम सा गया था। जो जिस रास्ते से गुरज रहा था, वहां रुककर बारिश के थमने का इंतजार करते नजर आए। वहीं, शहर में धूलभरी तेज आंधी चलते ही अधिकांश इलाकों की बिजली गुल हो गई, जो दो-तीन घंटे बाद आई।
तापमान में दो डिग्री गिरावट
सुबह से हल्के बादल छाए रहने से दिन के तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रहा, जो बारिश होते ही 33 डिग्री तक पहुंच गया। न्यूतनम तापमान 24.2 डिग्री रहा।
रविवार को भी होगी गरज-चमक के साथ बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में रविवार को मौसम ऐसा ही रहेगा। अपरान्ह या शाम को आकाश आंशिक मेघमय के होने तथा गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की अतिसंभावना है। प्रदेश के दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर तथा शेष भागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
इसलिए बदला हुआ मौसम
मौसम विज्ञानियों के अनुसार मप्र व सीमपवर्ती क्षेत्र एवं दक्षिण उत्तर प्रदेश पर 1.5 किमी ऊंचाई तक एक ऊपरी वायु का चक्रवात बना हुआ है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से झारखंड तक मप्र होते हुए 0.9 किमी ऊंचाई तक एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका बनी है। इस कारण से ही दोपहर बाद शहर में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हो रही है। यह सिलसिला अभी दो-तीन और चलेगा। इसके बाद मौसम शुष्क होने की संभावना है।
कहां-कहां हुई बारिश
धमतरी गुरुर में दो-दो सेमी, रायपुर , मैनपुर, मानाएयरपोर्ट, नगरी में एक-एक सेमी बारिश हुई।
कहां कितना रहा तापमान
Hindi News / Raipur / मौसम का बदला मिज़ाज, जाने रविवार को कैसा रहेगा हाल, वैज्ञानिकों ने की ये घोषणा