scriptChhattisgarh Malaria Case: कोशिशें रंग लाई, छत्तीसगढ़ में मलेरिया के टूटे डंक…देखें photos | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Malaria Case: कोशिशें रंग लाई, छत्तीसगढ़ में मलेरिया के टूटे डंक…देखें photos

Malaria Case 2024: छत्तीसगढ़ सरकार के निरंतर प्रयास और जनसहभागिता के कारण मलेरिया पर नियंत्रण पाने में राज्य ने महत्वपूर्ण प्रगति की है, जो आने वाले समय में इस बीमारी के उन्मूलन की दिशा में एक बड़ा कदम है।

रायपुरJul 15, 2024 / 05:14 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh Malaria Case
1/5
Chhattisgarh Malaria Case: घने जंगलों और दुर्गम क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम हमेशा से एक कड़ी चुनौती रही है, लेकिन इसके बावजूद हालात तेजी से बदले भी हैं। राज्य में मलेरिया पॉजिटिविटी रेट 4.60% से घटकर अब 0.51% रह गई है। साथ ही बस्तर में मलेरिया के मामलों में 50% की कमी आई है।
Chhattisgarh Malaria Case
2/5
Chhattisgarh Malaria Case:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बारिश के मौसम को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए सक्रिय कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों से बस्तर सहित पूरे राज्य में मलेरिया के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
Chhattisgarh Malaria Case
3/5
Chhattisgarh Malaria Case: छत्तीसगढ़ के मलेरिया के कुल मामलों में से 61.99 फीसदी दंतेवाड़ा, बीजापुर, और नारायणपुर से आते हैं। इन जिलों में स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता और मुख्यमंत्री के निर्देशन में किए गए कार्यों से मलेरिया के मामलों में काफी कमी आई है।
Chhattisgarh Malaria Case
4/5
Chhattisgarh Malaria Case: बस्तर संभाग में मलेरिया के मामलों में 50 फीसदी की कमी आई है। मलेरिया के वार्षिक परजीवी सूचकांक दर के अनुसार, 2018 में छत्तीसगढ़ में मलेरिया की दर 2.63 फीसदी थी जो 2023 में घटकर 0.99 फीसदी रह गई है। इसी तरह बस्तर में यह दर 16.49 फीसदी से घटकर 7.78 फीसदी रह गई है।
Chhattisgarh Malaria Case
5/5
Chhattisgarh Malaria Case: मलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 2020 से 2023 के दौरान, पहले से नौंवे चरण तक मलेरिया धनात्मक दर 4.60 फीसदी से घटकर 0.51 फीसदी हो चुकी है। इस अभियान का दसवां चरण भी 5 जुलाई 2024 को समाप्त हुआ है। इस अभियान के तहत राज्य में 22 जिलों में 16.97 लाख कीटनाशक युक्त मच्छरदानियों का वितरण भी किया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Chhattisgarh Malaria Case: कोशिशें रंग लाई, छत्तीसगढ़ में मलेरिया के टूटे डंक…देखें photos

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.