scriptबिजली उत्पादन करने में छत्तीसगढ़ ने रचा कीर्तिमान, देश में अव्वल | Chhattisgarh make record in power generation, tops in the country | Patrika News
रायपुर

बिजली उत्पादन करने में छत्तीसगढ़ ने रचा कीर्तिमान, देश में अव्वल

प्लांट लोड फैक्टर के प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) देश में अव्वल आया है। इस बात का खुलासा केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) की रिपोर्ट से हुआ है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने कीर्तिमान बनने पर अधीनस्थ अधिकारियों को बधाई दी है।

रायपुरAug 17, 2020 / 09:00 pm

Ashish Gupta

chhattisgarh power plants

बिजली उत्पादन करने में छत्तीसगढ़ ने रचा कीर्तिमान, देश में अव्वल

रायपुर. प्लांट लोड फैक्टर के प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) देश में अव्वल आया है। इस बात का खुलासा केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) की रिपोर्ट से हुआ है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने कीर्तिमान बनने पर अधीनस्थ अधिकारियों को बधाई दी है। कंपनी के जिम्मेदारों की मानें तो छग के विद्युत गृहों ने पी.एल.एफ. 69.83 का रिकार्ड बनाया है। देश भर के 33 स्टेटों को पी.एल.एफ. छत्तीसगढ़ से कम है।

देश भर के ताप विद्युत ग्रहों का औसत 48.23
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सी.ई.ए. की रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में माह जुलाई 20 तक देश भर के कुल 33 स्टेट सेक्टर के विद्युत गृहों का पी.एल.एफ का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ कंपनी के ताप विद्युत गृहों का प्लांट लोड फैक्टर सर्वाधिक 69.83 प्रतिशत रहा।

दूसरे स्थान पर तेलंगाना स्टेट पावर जनरेशन कम्पनी 69.40 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर तेनूघाट विद्युत निगम लिमिटेड झारखंड के विद्युत गृहों ने 63.68 प्रतिशत उत्कृष्ट पी.एल.एफ. दर्ज किया। उल्लेखनीय है कि सी.ई.ए की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर के ताप विद्युत गृहों का औसत पी.एल.एफ 48.28 प्रतिशत रहा, जबकि छत्तीसगढ़ जनरेशन कंपनी के विद्युत गृहों के प्लांट का प्रतिशत 69.83 प्रतिशत दर्ज हुआ ,जो कि राष्ट्रीय औसत प्लांट लोड फैक्टर से बहुत ज्यादा है।

भविष्य में बनेंगे रिकार्ड
विभागीय अधिकारियों ने इस ऐतिहासिक कीर्तिमान का श्रेय जनरेशन कंपनी के एमडी एन.के. बिजौरा एवं उनकी टीम को दी। उन्होंनेे कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में भी ऐसी उत्कृष्ट कार्य निष्पत्ति का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय है। जनरेशन कंपनी की टीम ऐसी कार्य दक्षता के बूते भविष्य में और बेहतरीन रिकार्ड बनाएगी।

बिजली कंपनी के चेयरमैन सुब्रत साहू ने कहा, कोरोना संक्रमण काल में यह कीर्तिमान विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के काम की हौसलाफजाई करता है। भविष्य में अधिकारियों के नेतृत्व में इस तरह के रिकार्ड बनते रहेंगे।

Hindi News / Raipur / बिजली उत्पादन करने में छत्तीसगढ़ ने रचा कीर्तिमान, देश में अव्वल

ट्रेंडिंग वीडियो