रायपुर

Lok Sabha Election 2024: प्रत्याशी चुनाव खर्च का ऐसे रखेंगे हिसाब – 10 रुपए की चाय, 20 रुपए प्लेट समोसा

Lok sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रत्याशियों के लिए 10 फीसदी तक महंगा हो गया है। हेलीपेड से लेकर चाय-कॉफी तक की कीमत बढ़ गई है।

रायपुरMar 22, 2024 / 10:27 am

Kanakdurga jha

Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में इस बार का चुनाव प्रत्याशियों के लिए 10 फीसदी तक महंगा हो गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा ढोल, नगाड़ा, मांदर के लिए 550 रुपए प्रति घंटा तय किया गया है। जबकि नाचा पार्टी के लिए 9500 रुपए निर्धारित किया गया था। इस बार आयोग ने चुनावी जुलूस और सभा में डीजे की अनुमति पर रोक लगा दी है। इसके अलावा वाॅल पेंटिंग के अलावा नई प्रचार सामग्री फोम पेंटिंग को जोडा़ गया है। (chhattisgarh Congress party)

Lok Sabha Election 2024 : जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक पिछले चुनाव में स्पेशल थाली 100 रुपए की थी, वह इस बार 160 रुपए कर दिया गई है। इसके अलावा सामान्य थाली 25 रुपए महंगी हो गई है। (cg congress party) वहीं, हाफ काॅफी का रेट तो दोगुना कर दिया गया है। पिछले चुनाव में इसकी कीमत प्रति नग 10 रुपए निर्धारित की गई थी, जिसे इस बार बढ़ाकर 20 रुपए करने पर प्रत्याशियों द्वारा सहमति जताई गई थी। वहीं, समोसे की दर आठ से बढ़ाकर 10 रुपए, पोहा पांच रुपए और पूड़ी सब्जी की कीमतें 10 रुपए बढ़ाई गई हैं। (cg bjp party) तकरीबन एक माह पहले जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी प्रत्याशियों के साथ बैठकर उनके द्वारा प्रचार के दौरान उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की दर सूची तैयार की गई थी।
यह भी पढ़ें

शेयर ट्रेडिंग की लालच में DSP ने गंवाए सवा करोड़ रुपए, कंपनी में पैसा लगाने के लिए मांगे डिटेल्स, एक झटके में अकाउंट खाली




हैलीपैड का खर्च भी दो हजार बढ़ा

Lok Sabha Chunav 2024 : चुनाव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बड़े-बड़े राजनीतिक हस्तियों की सभाएं होती हैं, जिसके लिए हैलीपैड भी तैयार किए जाते हैं। (chhattisgarh bjp party) ऐसे में इस बार हैलीपैड का खर्च जो कि 2019 में 10 हजार था, उसे बढ़ाकर 12 हजार रुपए तक किया गया है। वहीं, पंडाल, मंच, झंडे, टेबल, पंखा, कूलर परदा, कपड़ा बैनर, फाम बैनर सहित अन्य सामग्रियों के रेट में भी बढ़ोतरी की गई है।

इनोवा 500 रुपए महंगी, वाहन चालक का वेतन भी बढ़ा

Lok Sabha Chunav 2024 Schedule : चुनाव में प्रचार और दौरे के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहनों के किराए में बढ़ोतरी करते हुए नए माडल की इनोवा का एक दिन का किराया 2500 से 3000 रुपए तक करने की योजना है। वहीं, वाहन चालकों के प्रतिदिन का वेतन भी 90 रुपए बढ़ाकर 540 रुपए किया गया है।

एलईडी बोर्ड दाे हजार, प्रोजेक्टर का रेंट एक हजार ज्यादा

प्रचार सामग्रियों की दरों में भी इजाफा करने की तैयारी है। 44 इंच का एलईडी डिस्प्ले इस बार 5,000 रुपए प्रति नग प्रति 12 घंटे के तय किया गया है, जो कि पिछली बार 3000 था। वहीं, प्रोजेक्टर का किराया प्रतिदिन 2,500 से बढ़ाकर 3,500 रुपए करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा पार्टी कार्यालय प्रतिमाह प्रति वर्गफीट 30 से बढ़ाकर 32 रुपए किया गया है। कूलर 300, जंबो कूलर 2000 रुपए रोज किराया देना होगा।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : गौठान में 10 गायों की मौत, भूख-प्यास में तड़पकर तोड़ा दम, खाने के लिए चारा तक नहीं…

कट आउट
1. कपड़ा – 40 प्रति वर्ग फीट
2. लकड़ी के – 22.50 प्रति वर्ग फीट
3. फाइबर – 17 प्रति वर्ग फीट
वाहनों की दैनिक भाड़ा (डीजल छोड़कर)
1. इनोवा (पुराना मॉडल) – 2250 प्रति नग (प्रति दिन)
2. इनोवा (नया मॉडल) 3000 प्रति नग (प्रति दिन)
3. जीप – 1200 प्रति नग (प्रति दिन)
4. सूमो – 1200 प्रति नग (प्रति दिन)
5. बोलेरो – 1440 प्रति नग (प्रति दिन)
6. स्कार्पियो – 1600 प्रति नग (प्रति दिन)
7. इंडिका – 1200 प्रति नग (प्रति दिन)
8. विस्टा – 1200 प्रति नग (प्रति दिन)
9. साइकिल रिक्शा – 360 प्रति नग (प्रति दिन)
10. ई-रिक्शा – 500 प्रति नग (प्रति दिन)
11. साइकिल – 24 प्रति नग (प्रति दिन)
12. ट्रक – 6000 प्रति नग (प्रति दिन)
13. टैम्पो – 900 प्रति नग (प्रति दिन)
14. ट्रैक्टर ट्राली सहित 810 प्रति नग (प्रति दिन)
15. ऑटो रिक्शा 550 प्रति नग (प्रति दिन)
16. वाहन चालक मजदूरी 540 प्रति व्यक्ति (प्रति दिन)
होटल के कमरों/गेस्ट हाउसों के भाड़े का खर्च
1. सिंगल – 1250 प्रतिदिन
2. डबल – 1650 प्रतिदिन
3. डिलक्स – 2000 प्रतिदिन
4. डिलक्स – 3100 प्रतिदिन
5. महाराजा कुर्सी – 350 – प्रति नग (प्रति दिन)
भोजन थाली
1. जनरल थाली – 75 प्रति थाली
2. नार्मल थाली – 100 प्रति थाली
3. स्पेशल थाली – 160 प्रति थाली
4. केसर लस्सी (200 एम.एल.) 30 प्रति गिलास
5. पेपर पैक फूटी (200 एम.एल.) 15 प्रति नग
6. शरबत 10 प्रति गिलास
7. समोसा/कचौड़ी/आलूगुण्डा (प्रतिनग) 10 प्रति नग
8. नाश्ता 20 प्रति प्लेट
9. आलू पोहा 20 प्रति प्लेट
10. पूड़ी-सब्जी (पूड़ी-5 नग, सब्जी) 40 प्रति प्लेट
11. जलेबी- 12 प्रति प्लेट- 50 ग्राम
12. मिक्चर – 5 प्रति प्लेट- 50 ग्राम
13. चाय (फुल) – 10 प्रति कप
14. चाय (हाफ) – 6 प्रति कप
15. काफी (फुल) – 30 प्रति कप
16. काफी (हाफ) – 20 प्रति कप
कोल्ड ड्रिंक (बाटल)
– 200 एमएल प्रति नग 20 रुपए
– 180 एमएल (केन) – 25 रुपए प्रति नग
– 750 एमएल 40 रुपए प्रति नग
– 1.25 लीटर 70 रुपए प्रति नग

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / Lok Sabha Election 2024: प्रत्याशी चुनाव खर्च का ऐसे रखेंगे हिसाब – 10 रुपए की चाय, 20 रुपए प्लेट समोसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.