scriptCG News : अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ओवरऑल चैम्पियन | Patrika News
रायपुर

CG News : अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ओवरऑल चैम्पियन

स्वामी विवेकानंद स्टेडियम रायपुर में 27वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2024 के समापन समारोह में विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रायपुरOct 21, 2024 / 03:01 am

Anupam Rajvaidya

Manu Bhaker
1/4
Chhattisgarh
2/4
CG News : अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ओवरऑल चैम्पियन बना। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 97 गोल्ड, 44 सिल्वर, 33 कांस्य पदक के साथ कुल 731 प्वाइंट्स लेकर रिकॉर्ड जीत हासिल की और पहला स्थान प्राप्त किया। केरल (Kerala) ने 38 गोल्ड, 37 सिल्वर, ब्रोंज 27, कुल अंक 389 के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरा स्थान मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 26 कांस्य पदक के साथ कुल अंक 363 प्राप्त किया। 20 अक्टूबर को आयोजित समापन समारोह में ओलम्पिक मेडलिस्ट मनु भाकर (Manu Bhaker) ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। समारोह में बॉलीवुड (Bollywood) सिंगर सुवर्णा तिवारी के गीतों ने समां बांधा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप, उत्तराखंड (Uttarakhand) के वनमंत्री सुबोध उनियाल, रायपुर से लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत, भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव विक्रम सिसोदिया विशेष रूप से उपस्थित थे।
Uttarakhand
3/4
All India Forest Sports Meet
4/4

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG News : अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ओवरऑल चैम्पियन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.