इन मार्गों पर जुलाई-अगस्त के अंत तक कनेक्टिंग इंडिया प्रोग्राम के तहत उड़ानें शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य सरकार के विमानन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले जगदलपुर-अंबिकापुर के बीच उड़ानों की शुरूआत होगी। वहीं जगदलपुर एयरपोर्ट में 80 फीसदी पूरा हो चुका है। वहीं यहां एयर स्ट्रिप भी तैयार है। इलाहाबाद में इंडिगो एटीआर-72 विमानों के जरिए ऑपरेशन शुरू करने वाला है। नए वायुमार्गों पर अनुमति की प्रक्रिया 6 महीने से लंबित थी। वहीं अब एयरलाइंस कंपनियों के छोटे विमानों का इंतजार किया जा रहा है। एयर ओडि़शा सहित इंडिगो के पास वर्तमान में पर्याप्त संख्या में छोटे विमान नहीं होने की वजह से उड़ानों में लेटलतीफी हो रही है।
राज्य विमानन विभाग के सचिव मुकेश बंसल ने कहा कि 10 नए मार्गों पर उड़ान की अनुमति मिली है। जगदलपुर में टर्मिनल बिल्डिंग तैयार है, वहीं अन्य जरूरी कार्यों को पूरा किया जा रहा है। बिलासपुर को लेकर भी प्रशासन गंभीर है। अन्य मार्गों पर उड़ान शुरू करने के लिए तेजी से काम जारी है।