कोरोना से ठीक के बाद भूलकर भी न करें ये काम वरना हो जाएंगे इस बीमारी के शिकार
टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया है कि वे अभी स्वस्थ हैं एवं हल्की सर्दी और खासी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि विगत दिनों में जिन लोगों से वे संपर्क में रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर वह अपनी कोरोना संक्रमण की जांच कराएं एवं सुरक्षित रहें। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उधर, प्रदेश में शनिवार को 28,306 कोरोना संदिग्धों के टेस्ट हुए, तो रविवार को यह आंकड़ा गिरकर 14,917 जा पहुंचा। यह स्पष्ट है कि ज्यादा टेस्ट होंगे, तो ज्यादा संदिग्धों में संक्रमण की स्थिति का पता लगेगा। इसके निर्देश भी हैं, मगर छुट्टी के दिन होने की वजह से टेस्टिंग प्रभावित हुई।
Coronavirus: थम नहीं रहा कोरोना से मौतों का सिलसिला, फरवरी में हर दिन हो रही 4 मौतें
14,917 सैंपल जांच में 222 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें सर्वाधिक 66 मरीज राजधानी रायपुर से हैं। इस दौरान 108 स्वस्थ भी हुए। बीते महीनेभर से कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग स्थिर बनी हुई है। उधर, इस बीमारी से रविवार को रायपुर, दुर्ग और धमतरी के एक-एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। अब तक इस बीमारी से 3858 जानें जा चुकी हैं। कुल संक्रमित- 3,14,320
एक्टिव- 2,820
डिस्चार्ज- 3,07,642
मौतें- 3,858
एक्टिव- 2,820
डिस्चार्ज- 3,07,642
मौतें- 3,858