दोनों राज्यों द्वारा गुरुवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों से यह स्पष्ट भी होता है। आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में गुरुवार को तक कुल 1,70,130 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि एमपी में 1,64,341 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। छत्तीसगढ़ में 25,238 एक्टिव मरीज हैं, दूसरी तरफ एमपी में 12,146 ही।
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 83.7 प्रतिशत, 24 घंटों में ठीक हुए 1,852 मरीज
एमपी का रिकवरी रेट (मरीजों के स्वस्थ होने की दर) हमसे बेहतर है, मगर डेथ रेट (मृत्युदर) हमारा बेहतर है। मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के पीछे क्या वजह है, यह स्पष्ट नहीं मगर छत्तीसगढ़ में हर रोज 20 से 25 हजार टेस्ट अब भी लग रहे हैं। यानी की संक्रमण समुदाय में मौजूद है। खुद को संदिग्ध मानते हुए लोग घरों से निकलकर टेस्ट करवाने कोरोना जांच केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।गुरुवार को दोनों राज्यों में मिले मरीज
गुरुवार को एमपी में कुल 1,045 मरीज मिले, जबकि छत्तीसगढ़ में 2,491 मरीज। यानी दोगुनी से भी ज्यादा। एमपी में बीते 24 घंटे में 14 मौतें हुई, छत्तीसगढ़ में छह। मगर, एक बार फिर पुरानी 46 मौतों को गुरुवार को कुल मौतों के आंकड़ों के साथ जोड़ दिया गया। जिससे मौतों का 1,680 जा पहुंचा।