
कोरोना वायरस से बाहर निकलने के बाद भी लक्षण बरकरार।
रायपुर. छत्तीसगढ़ आबादी, क्षेत्रफल और जनसंख्या धनत्व के मामले में मध्यप्रदेश से छोटा राज्य है। मगर, कोरोना संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ की स्थिति अपने इस पड़ोसी राज्य की तुलना में थोड़ी ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है।
दोनों राज्यों द्वारा गुरुवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों से यह स्पष्ट भी होता है। आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में गुरुवार को तक कुल 1,70,130 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि एमपी में 1,64,341 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। छत्तीसगढ़ में 25,238 एक्टिव मरीज हैं, दूसरी तरफ एमपी में 12,146 ही।
एमपी का रिकवरी रेट (मरीजों के स्वस्थ होने की दर) हमसे बेहतर है, मगर डेथ रेट (मृत्युदर) हमारा बेहतर है। मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के पीछे क्या वजह है, यह स्पष्ट नहीं मगर छत्तीसगढ़ में हर रोज 20 से 25 हजार टेस्ट अब भी लग रहे हैं। यानी की संक्रमण समुदाय में मौजूद है। खुद को संदिग्ध मानते हुए लोग घरों से निकलकर टेस्ट करवाने कोरोना जांच केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।
गुरुवार को दोनों राज्यों में मिले मरीज
गुरुवार को एमपी में कुल 1,045 मरीज मिले, जबकि छत्तीसगढ़ में 2,491 मरीज। यानी दोगुनी से भी ज्यादा। एमपी में बीते 24 घंटे में 14 मौतें हुई, छत्तीसगढ़ में छह। मगर, एक बार फिर पुरानी 46 मौतों को गुरुवार को कुल मौतों के आंकड़ों के साथ जोड़ दिया गया। जिससे मौतों का 1,680 जा पहुंचा।
कोरोना की स्थिति- मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़
कुल मरीज- 1,64,341- 1,70,130
एक्टिव- 12,146- 25,238
डिस्चार्ज- 1,49,352- 1,43,212
मौत- 2.842- 1,680
मृत्युदर- 1.73- 0.99
रिकवरी रेट- 90.9- 84.1
आबादी- मध्यप्रदेश- 7.26 करोड़, छत्तीसगढ़- 2.50 करोड़
Published on:
23 Oct 2020 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
