रायपुर

CSPGCL में निकाली Data Entry Operator की बंपर भर्ती, परीक्षा 27 अगस्त तक

कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा – 21 से 24 एवं 26 से 27 अगस्त को दो पॉली में रखी गई है।

रायपुरAug 16, 2019 / 06:49 pm

CG Desk

CPHCL में निकाली डाटा एंट्री आपरेटर की बंपर भर्ती, परीक्षा 27 अगस्त तक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के लिए खुशी की खबर है। बढ़ते जनसँख्या में सरकार भी सभी को सरकारी नौकरी देने में असमर्थ नजर आ रही है वही छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी ने डाटा एंट्री ऑपरेटर की बंपर भर्ती निकाली है जिसकी परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है ।चयन प्रक्रिया इस प्रकार है।

महिला भूल गई दरवाजा बंद करना, जब आधी रात टूटी नींद तो अर्धनग्न खड़ा था ये शख्स

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती हेतु ऑन लाईन परीक्षा (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) का आयोजन 21 से 24 अगस्त एवं 26 से 27 अगस्त को दो पॉली में रखी गई है। जो कि प्रात: 9 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक रखा गया है।

यह कार उड़ते पंहुचा सड़क किनारे बने 20 फुट गहरे कुएं में, तस्वीर देख चौंक जाएंगे आप

इसमें शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को बुलावा पत्र (ई एडमिट कार्ड) उनके ई-मेल पते पर प्रेषित कर दियेे गये हैं। इसके अलावा पॉवर कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in से भी बुलावा पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।

फंदा गले में डाल, दोस्त को वीडियो कॉल कर बुलाया रायपुर, मना किया आने से तो लगा ली फांसी

मिली जानकारी के अनुसार अभ्यार्थियों को बुलावा पत्र अप्राप्त होने, डाउनलोड न होने अथवा अन्य किसी भी प्रकार की विसंगति या कठिनाई होने की स्थिति के निराकरण हेतु रायपुर डंगनिया मुख्यालय स्थित महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कार्यालय एवं बिलासपुर तिफरा स्थित कार्यपालक निदेषक (बिलासपुर क्षेत्र) कार्यालय में सुविधा केन्द्र की स्थापना की गई है।

बेरोजगारों के लिए LIC में निकली बंफर भर्ती, 20 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

ये सुविधा केन्द्र 20 से 26 अगस्त की अवधि में अभ्यार्थियों के लिये प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक खुले रहेंगे। समस्त अभ्यार्थी उक्त केन्द्रों से आन लाईन आवेदन की पॉवती, फोटो पहचान पत्र, प्रमाण पत्रों की प्रति के साथ स्वयं उपस्थित होकर उम्मीदवार बुलावा पत्र से संबंधित कठिनाईयों का निराकरण करा सकते हैं।
Click & Read More Chhattisgarh Jobs News.

Hindi News / Raipur / CSPGCL में निकाली Data Entry Operator की बंपर भर्ती, परीक्षा 27 अगस्त तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.